जापान की टू-व्हीलर निर्माता कंपनी यामाहा ने अपनी Crosser 150cc के अपडेट वर्जन का किया डेब्यू, जानें इसकी खासियत

दिग्गज टू-व्हीलर निर्माता यामाहा (Yamaha) ने अपनी धांसू बाइक क्रॉसर-150 को अपडेट कर दिया है। इस बाइक को 2023 में ग्लोबल मार्केट में बिक्री के लिए उतारा जाएगा। इस एंट्री-लेवल एडवेंचर बाइक ने 2021 के अंत में अपनी शुरुआत की थी, जिसके तुरंत बाद इसकी ब्राजील मार्केट में बिक्री शुरू हुई थी। जापानी ब्रांड ने कुछ नए फीचर्स के साथ ब्राजील की बाजार में क्रॉसर-150 का एक अपडेट वर्जन पेश किया है। अपडेटेड Yamaha Crosser 150 की कीमतें भारतीय बाजार में लगभग 2,69,477 से शुरू होंगी।

क्या हुआ बदलाव?

इस बाइक की डिजाइन में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। यामाहा ने 2023 क्रॉसर-150 के लिए नए बॉडी ग्राफिक्स के साथ कुछ नए कलर ऑप्शन पेश किए हैं। 2023 यामाहा क्रॉसर 150cc के ​​स्टाइल की बात करें तो क्रॉसर 150 में सिग्नेचर एडीवी हाइलाइट्स देखने को मिलता है। इसमें सामने की ओर एक बेहतरीन बॉडी पैनल देखने को मिलता है। इसमें सामने की ओर एक छोटा फ्लाईस्क्रीन भी है, जो एडीवी (एडवेंचर बाइक) से थोड़ा हटकर है। इसके हाइलाइट्स में साइड-माउंटेड हाई-स्लंग एग्जॉस्ट, एयर स्कूप के साथ फ्यूल टैंक एक्सटेंशन और एरोहेड के शेप जैसा रियर व्यू मिरर शामिल हैं। पिछले एडिशन की तरह इस अपडेटेड 2023 क्रॉसर-150 को दो वैरिएंट एस और जेड में उतारा गया है।

कलर ऑप्शन

ये बाइक शहरी इलाकों के लिए बेहतरीन है। ये फ्रंट फेंडर और मैट ब्लैक फिनिश के साथ आती है। Z वैरिएंट एडवांस फेंडर और फोर्क गैटर के साथ ऑफ-रोड के लिए बेहतरीन है। वहीं, कलर ऑप्शन की बात करें तो 2023 क्रॉसर-150 रेड, ब्लू, ब्लैक और क्रीम समेत चार कलर ऑप्शन में आएगी।

क्या हैं इसके फीचर्स?

अगर इसके अपडेट फीचर्स की बात करें तो यामाहा क्रॉसर-150 में एक नया सिंगल-पॉड एलईडी हेडलैम्प क्लस्टर मिलता है। इस बाइक में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल को पूरी तरह से डिजिटल यूनिट से बदल दिया गया है। इसके अलावा अब इस अपडेट बाइक को ब्लूटूथ सिस्टम से कनेक्ट किया जा सकता है। इंस्ट्रूमेंट पैनल भी एक नए इको फंक्शन के साथ आता है। इसके अलावा ये बाइक कई धांसू एडवांस फीचर्स से लैस है।

इंजन 

पॉवरट्रेन, हार्डवेयर स्पेक्स क्रॉसर 150 FZ Fi के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित है और इसलिए इसमें समान 149cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर SOHC इंजन मिलता है। 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़े जाने पर यह यूनिट 7500rpm पर 12.2 bhp और 6000rpm पर 12.74 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगी।

पेट्रोल और एथेनॉल से चलती है ये बाइक

इसके इंजन के बारे में सबसे दिलचस्प बात यह है कि यह पेट्रोल और एथेनॉल या दोनों पर चल सकती है, जिससे इसका माइलेज बढ़ जाता है। इसके हार्डवेयर कॉन्फिगरेशन की बात करें तो 2023 Yamaha Crosser 150cc एडवेंचर में सस्पेंशन सेटअप में फ्रंट में सिंपल टेलिस्कोपिक फोर्क्स (180mm ट्रैवल) और रियर में मोनो-शॉक (160mm ट्रैवल) दिए गए हैं।