राजस्थान में मानसून दौर अभी जारी रहेगा। मौसम विभाग का कहना है कि अगले एक सप्ताह तक प्रदेश में मानसून की सक्रियता बढ़ेगी। आज पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर तथा जोधपुर में बारिश की गतिविधियां बढ़ सकती हैं। वहीं पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में अगले कुछ घंटों में भारी बारिश के आसार बन रहे हैं।
जयपुर मौसम केंद्र ने अगले तीन घंटों के लिए जयपुर, दौसा और करौली में मध्यम से तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रदेश में इस मानसून सीजन में अब तक 12 बार अत्यधिक तेज वर्षा, 15 बार तेज वर्षा तथा 98 जगह मध्यम वर्षा दर्ज की जा चुकी है। प्रतापगढ़ जिले को छोड़ प्रदेश के शेष सभी जिलों में सामान्य से अधिक या अत्यधिक बारिश हुई है।
पांचना बांध ओवर फ्लो
बीते 24 घंटों में करौली के पांचना में सबसे ज्यादा 200 एमएम बारिश हुई, जिसके चलते पांचना बांध ओवर फ्लो हो गया और देर शाम बांध के 3 गेट भी खोलने पड़ गए। प्रदेश के अन्य बांधों में भी पानी की आवक लगातार जारी है। मौजूदा मानसून सीजन में प्रदेश में 115 बांध पूरी तरह भर चुके हैं, जबकि 194 बांध अब भी खाली हैं।