WhatsApp पर अपनी भाषा में भेजना चाहते हैं मैसेज, जानिए तरीका

नई दिल्ली, इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) भारत में पिछले कई सालों से प्रमुख संचार साधन बना हुआ है। ये प्लेटफॉर्म देश की 10 स्थानीय भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। इनमें हिंदी, बंगाली, पंजाबी, तेलुगु, मराठी, तमिल, उर्दू, गुजराती, कन्नड़ और मलयालम शामिल हैं। अगर आप अपनी भाषा में व्हाट्सएप मैसेज भेजना चाहते हैं, तो हम आपको यहां एक तरीका बताएंगे। आइए जानते हैं…

एंड्रॉइड यूजर्स करें ये काम

  • फोन की सेटिंग ओपन करें
  • लैंगवेज एंड इनपुट पर जाएं। अगर आपको ये ऑप्शन नहीं मिल रहा है तो आप सेटिंग के सर्च बार में जाकर लैंगवेज एंड इनपुट लिखकर सर्च करें। अब आपको ये विकल्प मिल जाएगा
  • इसके बाद लैंगवेज ओपन करें
  • यहां अपनी भाषा का चयन करें
  • अब व्हाट्सएप में जाएं,
  • यहां से आप अपनी भाषा में व्हाट्सएप मैसेज भेज पाएंगे

आईफोन यूजर्स करें ये काम

  • आईफोन में सेटिंग ओपन करें
  • अब जेनरल में जाएं
  • यहां आपको लैंगवेज एंड रीजन विकल्प मिलेगा, उसपर क्लिक करें
  • इसके बाद अपनी भाषा का चयन करके, उसपर क्लिक करें
  • अब आप व्हाट्सएप पर अपनी भाषा में मैसेज भेज पाएंगे

आपको बता दें कि व्हाट्सएप का आईओएस वर्जन 40 से अधिक और एंड्रॉइड वर्जन 60 से ज्यादा भाषाओं को सपोर्ट करता है। व्हाट्सएप आपके फोन की भाषा के अनुसार ही काम करता है। अगर आप अपने फोन की भाषा को हिंदी या उर्दू भाषा में बदलते हैं तो व्हाट्सएप भी अपने आप इन भाषाओं में काम करेगा। आपको अलग से सेटिंग करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

पिछले साल लॉन्च होआ ये शानदार फीचर

व्हाट्सएप ने पिछले साल अपने यूजर्स के लिए व्हाट्सएप पेमेंट फीचर जारी किया था। ये फीचर भारत समेत अन्य देशों में यूजर्स के लिए उपलब्ध है। यूजर्स इस फीचर के जरिए किसी को भी पैसा भेज सकते हैं। इसके अलावा कंपनी ने मल्टी डिवाइस, डिसअपियरिंग मैसेज और प्री-व्यू वॉयस जैसे फीचर्स को रोलआउट किया था।