महंगाई भत्‍ते में बढ़ोतरी पर से उठा पर्दा, जानिए 20 हजार बेसिक पर कितना होगा फायदा

महंगाई भत्‍ता (Dearness allowance) बढ़ने की सुगबुगाहट तेज हो गई है। क्‍योंकि इसका सीधा फायदा देश के करोड़ों केंद्रीय और राज्‍य कर्मचारियों को होगा। उनकी सैलरी में बंपर हाइक मिलेगा। महंगाई भत्‍ते में यह बढ़ोतरी जुलाई से दिसंबर 2021 के लिए होगी। इसका ऐलान हालांकि बाद में होगा लेकिन वेतन बढ़ोतरी की खबर नए साल में डबल खुशी देने वाली है।

बता दें कि लेबर मिनिस्‍ट्री ने नवंबर 2021 के ऑल इंडिया कंज्‍यूमर प्राइस इंडेक्‍स (AICPI-IW) के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इसमें पहले के आंकड़ों की तुलना में 0.8 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। नवंबर में AICPI-IW 125.7 पर आ गया है। जबकि अक्‍टूबर 2021 में यह 124.9 पर था। बहरहाल, इन आंकड़ों को छोड़ बात करते हैं कि इससे आपके महंगाई भत्‍ते पर कितना असर पड़ेगा।

DA एक्‍सपर्ट हरिशंकर तिवारी ने Jagran.com को बताया कि अक्‍टूबर के मुकाबले इंडेक्‍स में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। All-India CPI-IW नवंबर में अच्‍छा बढ़ा है। मौजूदा आंकड़ों के आधार पर कहा जा सकता है कि जनवरी में DA में 3 फीसद बढ़ोतरी संभव है। हरि‍शंकर तिवारी ने कहा कि All-India CPI-IW में अगर नवंबर में गिरावट आती तो DA 3 फीसद नहीं बढ़ता। बता दें कि सरकारी कर्मचारियों का DA अभी 28 फीसद है। DA में आखिरी बढ़ोतरी जुलाई 2021 में हुई थी।

3 फीसद बढ़ोतरी पर DA का कैलकुलेशन

अगर Basic Pay 20,000 रुपये है।

इसमें 31 फीसद DA जुड़ेगा – 6200 रुपये

HRA – 5400 रुपये (न्‍यूनतम)

यात्रा भत्‍ते को छोड़कर 1 महीने में ग्रॉस सैलरी बनेगी 31600 रुपये

AICPI के आंकड़े

महीना CPI-01 CPI-16

जुलाई 2021 353.66 122.8

अगस्‍त 2021  354.24  123.0

सितंबर 2021  355.10  123.3

अक्‍टूबर 2021  359.71  124.9

नवंबर 2021  —  125.7

कैसे लिए गए आंकड़े

लेबर मिनिस्‍ट्री देश के 88 इंडस्ट्रियल सेंटर के 317 बाजारों से खुदरा कीमतें लेती है। इसके आधार पर हर महीने Industrial Worker के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक बनता है।