मुंबई में अभी नहीं हो सकेगा विवाह पंजीकरण, बीएमसी ने लगाया प्रतिबंध

मुंबई, कोविड संक्रमण को देखते हुए मुंबई में विवाह पंजीकरण सेवा को अस्‍थायी रूप से रोक दिया गया है। सेवा को जल्‍द ही नियुक्ति, तिथि और समय की सुविधा के तहत शुरू किया जाएगा। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) इसके लिए वीडियो केवाइसी विकल्‍प के प्रावधान की तलाश कर रही है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए राज्‍य सरकार के कोविड दिशानिर्देशों के अनुसार, 50 से अधिक लोग शादी में शामिल नहीं हो सकते हैं। मुंबई में पिछले 24 घंटों के दौरान किए गए 57,534 परीक्षणों में से कोविड-19 के 7,895 नए मामले दर्ज किए। बीएमसी के मुताबिक, मुंबई में इस बीमारी के कुल मामलों की संख्या 9,99,862 हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान वायरस के कारण 11 लोगों की जान चली गई और मरने वालों की संख्या 16,257 हो गई है। शहर में 60,371 सक्रिय मामले हैं। बीएमसी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 21,025 लोग संक्रमण से स्‍वस्‍थ हो चुके हैं।