लेना चाहते है शिमला घूमने का मजा, कर आएं इन जगहों की सैर

सर्दियों के इस मौसम में जब भी कभी घूमने की प्लानिंग की जाती हैं तो शिमला का नाम जरूर सामने आता हैं। सर्दियों के इन दिनों में यहां बर्फ से खेलने का मजा लिया जा सकता हैं। हिमाचल का सबसे बड़ा यह शहर पर्यटन में एक विशेष स्थान रखता हैं। यहां पर्यटन के लिए कई जगहें हैं जहां की अपनी अनोखी विशेषता हैं। ऐसे में अगर आप एक दिन में शिमला घूमने की चाहत रखते हैं तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसी जगहों की जानकारी लेकर आए हैं जो यहां घूमने का मजा देगी और इन पलों को यादगार बनाएगी। तो आइये जानते हैं शिमला की इन जगहों के बारे में जो एक दिन में घूमी जा सकती हैं…

shimla,tourist places in shimla,himachal pradesh tourism,places to visit in shimla,holidays in shimla,holidays in himachal pradesh

तारा देवी मंदिर

शिमला जाएं तो शुरुआत करें तारा देवी मंदिर से। ये मंदिर सुबह 7 बजे से शाम 6।30 बजे तक खुलता है।यहां से आपको सिर्फ देवी के दर्शन ही नहीं करने को मिलेंगे बल्कि सूरज का उगना और पहाड़ों की सुन्दरता भी खूब दिखेगी। शिमला से 11 किलोमीटर दूर बना ये मंदिर 250 साल पुराना है। इस मंदिर में अष्टमी और नवरात्र के समय भक्तों का तांता लगता है।

shimla,tourist places in shimla,himachal pradesh tourism,places to visit in shimla,holidays in shimla,holidays in himachal pradesh

जाखू मंदिर

जाखू मंदिर शिमला की पहचान माने जाने वाले मंदिरों में से एक है। इस मंदिर में जाने के लिए आपको रोप वे से जाना होगा। जो एक रोमांचकारी अनुभव होगा। इस पर बैठ कर मंदिर जाते हुए आपको पहाड़ों और प्रकृति का नजारा भी अच्छा लगेगा। एव मंदिर सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक खुलता है लेकिन दोपहर में 11 से 4 बजे तक बंद भी रहता है। शिमला की सबसे ज्यादा ऊंचाई पर बना ये मंदिर देवदार के पेड़ों के बीच बना है। माना जाता जाता है कि भगवान हनुमान ने इसी जगह पर आराम किया था।

shimla,tourist places in shimla,himachal pradesh tourism,places to visit in shimla,holidays in shimla,holidays in himachal pradesh

मॉल रोड

शिमला बहुत से लोगों के बीच इस मॉल रोड की वजह से ही जाना जाता है। ये मॉल रोड एक ऐसी जगह है, जहां आकर और टहलकर आपका शिमला आना सफल हो जाएगा। ये शिमला की सबसे हेप्निंग जगह है। बेहतरीन कैफे, बुकस्टोर, बेकरी और शॉपिंग…इस जगह को और खास बनता है। बाकि इसके आसपास का मौसम तो खास होता ही है। इस मॉल रोड में 1887 में बना प्रसिद्ध कालीबाड़ी मंदिर भी है, जिसको देखने और दर्शन करने के लिए भी लोग दूर-दूर से आते हैं। आजादी के पहले से बनी बिल्डिंग भी देखी जानी चाहिए। इन्हीं इमारतों में से एक हैं, द टाउन हॉल।

shimla,tourist places in shimla,himachal pradesh tourism,places to visit in shimla,holidays in shimla,holidays in himachal pradesh

लक्कर बाजार

खास कढ़ाइयों से सजे ऊनी कपड़े आपको यहां जरूर मिल जाएंगे। अगर अच्छी क्वालिटी के ऊनी कपड़े आपको लेने हैं तो आपको यहां जरूर आना चाहिए। इतना ही नहीं यहां लकड़ी से बने सामां भी खूब मिलते हैं। किन्नूर में बने तिब्बतियन कार्पेट भी आपको यहां मिल जाएंगे।

shimla,tourist places in shimla,himachal pradesh tourism,places to visit in shimla,holidays in shimla,holidays in himachal pradesh

रिज मैदान

शिमला का रिज मैदान अक्सर फिल्मों में दिख जाता है। शिमला आए और यहां न आएं ये तो हो ही नहीं सकता है। इस मैदान में आपको हिमाचल के कल्चर के रंग दिखेंगे तो शॉपिंग और अच्छा समय बिताने के लिए भी ये जगह बेहद खास है। कुल मिलाकर यहां आने के बाद लौटने का मन बिलकुल नहीं करेगा।

shimla,tourist places in shimla,himachal pradesh tourism,places to visit in shimla,holidays in shimla,holidays in himachal pradesh

क्राइस्ट चर्च

शिमला आकर क्राइस्ट चर्च की सैर जरूरी हो जाती है। यहां सिर्फ आध्यत्मिक कारणों से ही न आएं बल्कि यहां का आर्किटेक्चर और इतिहास देखने भी जरूर आएं। ये चर्च रिज मैदान से काफी पास है। इस चर्च को बनने में 11 साल का समय लगा था और ये उत्तर भारत का दूसरा सबसे पुराना चर्च है। इसके बगल में चर्च लाइब्रेरी भी है जिसका निर्माण 1910 में हुआ था। यहां बहुत पुरानी किताबें भी आपको मिल जाएंगी।

shimla,tourist places in shimla,himachal pradesh tourism,places to visit in shimla,holidays in shimla,holidays in himachal pradesh

स्कैंडल पॉइंट

स्कैंडल पॉइंट भी शिमला आने के बाद देखी जाने वाली एक जरूरी और मजेदार जगह है। रिज मैदान और मॉल रोड के बीच में बना ये पॉइंट भी आपका दिल जरूर खुश कर देगा। इस जगह को ये नाम दी जाने के पीछे एक कहानी है। इसमें माना जाता है कि पटियाला के महराज ब्रिटिश वायसराय की बेटी से इसी जजगह पर मिले थे। मग इसके ठीक बाद दोनो मानो गायबी हो गए। इस जगह से आपको शिमला और आसपास के बेहद सुंदर नजारों को कैद करने का मौका मिलेगा।