मोबाइल फोन टूटने पर 10वीं की छात्रा ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद

गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र में शनिवार को मोबाइल टूटने पर दसवीं की एक छात्रा ने घर में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। मकान में रहने वाले किरायेदारों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। छात्रा ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से बिहार की रहने वाली 19 वर्षीय पूजा शिब्बनपुरा में अपने माता-पिता और बड़ी बहन के साथ रहती थी। पूजा दसवीं की छात्रा थी। उसके पिता ई रिक्शा चलाते हैं।

बताया गया है कि पूजा की मां और बड़ी बहन बिहार गए हुए हैं, जबकि पिता ई-रिक्शा चलाने गए थे। वह घर में अकेली थी। उसने दोपहर के वक्त कमरे में पंखे से चुन्नी के सहारे फंदा बनाकर फांसी लगा ली। जब मकान में रहने वाले किरायेदारों को इसका पता चला तो उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी।

पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस का कहना है कि छात्रा ने एक सुसाइड नोट में लिखा है कि पापा मेरे से मोबाइल टूट गया था। मुझे माफ करना। पुलिस को अंदेशा है कि मोबाइल टूटने पर परिजनों की डांट के डर से छात्रा ने खुदकुशी कर ली होगी। पुलिस के अनुसार, परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस मामले की अन्य बिन्दुओं से भी जांच कर रही है।