देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के मिले 4194 नए मामले, इतने संक्रमितों की मौत

देश में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी के अभी भी हर दिन चार हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 4 हजार 194 नए केस सामने आए हैं और 255 लोगों की मौत हो गई. वहीं, इस महामारी को मात देते हुए कल 6 हजार 208 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. जानिए देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.

एक्टिव केस घटकर 42हजार 219 हुए

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, कल देश में 6 हजार 208 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 42 हजार 219 हो गई है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 15 हजार 714 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 4 करोड़ 24 लाख 26 हजार 328 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

दिल्ली में कोरोना के 212 नए केस दर्ज

राजधानी दिल्ली में अभी कोरोना पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना के 212 नए मामले दर्ज किये गए, जबकि किसी कोविड मरीज की मौत नहीं हुई. दिल्ली में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में संक्रमण दर अब भी 0.56 प्रतिशत पर बरकरार है. बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में अब तक वायरस से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 18,62,467 हो गई है, जबकि कारण मरने वालों की कुल संख्या 26,140 पर बरकरार है.
दिल्ली में बुधवार को नए मामलों की संख्या 208 दर्ज की गई, जबकि संक्रमण दर महज 0.46 प्रतिशत थी. राजधानी में एक दिन पहले कुल 37,960 नमूनों की कोविड जांच की गई थी. इसके पहले पांच मार्च और छह मार्च को भी दिल्ली में किसी कोविड मरीज की मौत नहीं हुई थी. दिल्ली में 13 जनवरी को एक दिन में नये मामलों की रिकॉर्ड संख्या 28,867 दर्ज की गई थी.

अबतक करीब 179 करोड़ खुराक दी गईं

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों (Corona Vaccine) की करीब 179 करोड़ से खुराक दी जा चुकी हैं. कल 16 लाख 73 हजार 515 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 179 करोड़ 72 लाख 515 डोज़ दी जा चुकी हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, स्वास्थ्यकर्मियों, कोरोना योद्धाओं और 60 साल से ज्यादा आयु वाले अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को 2 करोड़ से ज्यादा (2,10,55,540) एहतियाती टीके लगाए गए हैं. देश में कोविड रोधी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी, 2021 से शुरू हुआ और पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया. वहीं, कोरोना योद्धाओं के लिए टीकाकरण अभियान दो फरवरी से शुरू हुआ था.