फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट परीक्षा की अधिसूचना जारी , जानिए कब होगी परीक्षा

फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन (Foreign Medical Graduate Examination or FMGE 2022) का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (National Board of Examinations, NBE) ने परीक्षा का शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर रिलीज किया गया है। इसके अनुसार, परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी कि 15 मार्च, 2022 को दोपहर 3:00 बजे जून 2022 पंजीकरण शुरू करेगा। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को एनबीई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लॉगइन करना होगा। FMGE के लिए जारी शेड्यूल के मुताबिक इस परीक्षा के लिए आवेदक अपने आवेदन 4 अप्रैल, 2022 (रात 11:55 बजे) तक जमा कर सकते हैं। इसके अलावा, स्क्रीनिंग टेस्ट 4 जून 2022 को आयोजित की जाएगी। वहीं परीक्षा परिणाम 30 जून, 2022 को जारी किया जाएगा।

NBE FMGE 2022: ये है महत्वपूर्ण तिथियां 

FMGE आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख- 15 मार्च, 2022 (दोपहर 3 बजे से)

FMGE पंजीकरण करने की अंतिम तिथि- 4 अप्रैल, 2022 (रात 11:55 बजे तक)

FMGE फॉर्म में करेक्शन प्रक्रिया शुरू- घोषित होगी

फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और बाएं हाथ के निशान के लिए फाइनल करेक्शन विंडो शुरू होने की तारीख- घोषणा की जाएगी

डेमो टेस्ट- तिथि घोषित की जाएगी

FMGE परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड- जल्द घोषित होगी तिथि

FMGE परीक्षा परिणाम- 4 जून, 2022

परिणाम की घोषणा 30 जून, 2022 तक

FMGE 2022 परीक्षा में MBBS पाठ्यक्रम पर आधारित 300 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। वे उम्मीदवार जो एनबीई द्वारा निर्धारित सभी पात्रता आवश्यकताओं को पूरा करते हैं, वे एफएमजीई आवेदन पत्र 2022 जमा करने के पात्र होंगे। उम्मीदवार ध्यान दें कि, जिन्होंने समय सीमा पर या उससे पहले एमबीबीएस की डिग्री और इंटर्नशिप पूरी कर ली है, वे 2022 में एफएमजीई के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर किसी भी उम्मीदवारों को परीक्षा के संबंध में कोई जानकारी चाहिए तो वे NBEMS कैंडिडेट केयर सपोर्ट से 022, 61087595 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा, NBEMS की ईमेल आईडी: fmgehelpdesk@natboard.edu.in या NBEMS वेब पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।