कोविड के मामलों में आई गिरावट,24 घंटे में 2539 लोगों को हुआ कोरोना, 60 मरीजों की हुई की मौत

देश में एक दिन बाद ही कोरोना (Coronavirus Updates) के मामलों में गिरावट देखने को मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना संक्रमण को लेकर अपडेट जारी किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,539 नए मामले सामने आए हैं। मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 60 लोगों की मौत भी हुई है। बता दें कि कल यानी बुधवार को देश में कोरोना के 2,876 मामले सामने आए थे। गुरुवार को कोरोना के नए मामलों में 337 की कमी दर्ज की गई है।

एक्टिव केस 0.07 फीसद हुए

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना से 4,491 मरीज ठीक हुए हैं। देश में अब एक्टिव केस घटकर 30,799 हो गए हैं। ये कुल मामलों का 0.07 फीसद है। वहीं, मृतकों की संख्या बढ़कर अब 5,16,132 हो गई है। 

कितने लोगों को लगा कोविड टीका?

देश में कोरोना महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान भी जारी है। देश में 180.71 करोड़ से ज्यादा कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। देश में कोरोना की पहली खुराक लगभग 97 करोड़ लोगों को लग चुकी है। वहीं, 81.71 करोड़ से ज्यादा दूसरी खुराक दी जा चुकी है। कोविन की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के अनुसार दो करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रीकाशन डोज लग चुकी है।

क्या है रजिस्ट्रेशन की स्थिति?

देश में 16 मार्च से 12 से 14 साल की उम्र के बच्चों के लिए भी टीकाकरण शुरू हो चुका है। वैक्सीनेशन के लिए इस एज ग्रुप के 3.83 लाख से ज्यादा बच्चे रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। 15 से 17 साल की उम्र के पौने 6 करोड़ से ज्यादा जबकि 18 से 44 साल की उम्र के 62 करोड़ से ज्यादा लोग टीके के लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं।

टीकाकरण के मामले में टाप पर यूपी

राज्यों में टीकाकरण के मामले में यूपी अव्वल है। यूपी में टीके की 29.58 करोड़ से ज्यादा डोज लग चुकी है। करीब साढ़े 16 करोड़ लोगों को पहली खुराक दी जा चुकी है। वहीं, 13 करोड़ के आसपास दूसरी डोज लग चुकी है।