आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टी20 का लेना चाहते हैं आनंद तो अपनाएं ये ट्रिक 

आस्ट्रेलिया टीम का पाकिस्तान दौरा अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। 5 अप्रैल को दोनों टीमों के बीच लाहौर के ऐतिहासिक गद्दाफी स्टेडियम एकमात्र टी20 मैच खेला जाएगा। इस दौरे पर आस्ट्रेलिया की टीम 3 मैचों की टेस्ट सीरीज, 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल चुका है। टेस्ट सीरीज में जहां आस्ट्रेलिया ने 1-0 से जीत हासिल की थी तो वहीं वनडे सीरीज में उसे पाकिस्तान ने 2-1 से हराया था। अब बारी फटाफट क्रिकेट यानी टी20 की है जहां आस्ट्रेलिया जीत के साथ इस दौरे का अंत करना चाहेगी। यदि आप भी आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच इस टी20 में धमाकेदार बल्लेबाजी का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो इस मैच से जुड़ी कुछ अहम बातों को जान लें।

आस्ट्रेलिया की टीम-

एरोन फिंच (कप्तान), ट्रैविस हेड, बेन मैकडरमोट, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर, कैमरन ग्रीन, सीन एबाट, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, जेसन बेहरेनडार्फ, बेन द्वारशुइस, मार्नस लाबुशाने, मिशेल स्वेपसन, एलेक्स कैरी

पाकिस्तान की टीम-

मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, आसिफ अली, इफ्तिखार अहमद, हैदर अली, खुशदिल शाह, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, हारिस रउफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद नवाज, उस्मान कादिर, हसन अली, मोहम्मद हैरिस, शाहनवाज दहानी, आसिफ अफरीदी

कब होगा आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच ये टी20 मैच?

5 अप्रैल को होगा, आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच ये टी20 मैच।

कहां होगा आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच ये टी20 मैच?

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगा आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच ये टी20 मैच।

कितने बजे शुरू होगा आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच ये टी20 मैच?

आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच ये टी20 मैच रात 9 बजे शुरू होगा।

कितने बजे होगा आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच इस टी20 मैच का टास?

आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच इस टी20 मैच का टास रात 8.30 में होगा।

कहां देख सकते हैं आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच ये टी20 मैच?

इस मैच को आप सोनी पिक्चर स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलावा सोनी लिव पर देख सकते हैं।