अर्मापुर नहर से स्नान कर लौट रहे परिवार के साथ हुए हादसे में महिला की मौत, छह घायल….

 कल्याणपुर, अर्मापुर कालपी रोड पर एक तेज रफ्तार जीप अचानक अनियंत्रित होकर साइकिल वे की ग्रिल से टकराने के बाद बिजली के पोल को टक्कर मारते हुए पलट गई। घटना में जीप चालक की पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि जीप सवार छह अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें एलएलआर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वही पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जानकारी पीड़ित परिवार के स्वजनों को दी हैं।

काकादेव निवासी राजू शुक्रवार सुबह पारिवारिक शुद्धि संस्कार के लिए परिवार के साथ जीप से अर्मापुर नहर गए थे, जहां स्नान व पूजा करने के बाद वह वापस काकादेव लौट रहे थे। अभी वह कालपी रोड स्मॉल आर्म्स फैक्ट्री के पास पहुंचे ही थे, कि जीप अचानक अनियंत्रित होकर साइकिल वे की ग्रिल से टकराने के बाद बिजली के पोल से टकराते हुए पलट गई। गाड़ी के अंदर चीख-पुकार की आवाज सुनकर दौड़े राहगीरों ने सभी घायलों को एक-एक कर जीप से बाहर निकाला। लेकिन गाड़ी की बॉडी के नीचे दबने से जीप चालक राजू की 32 वर्षीय पत्नी पिंकी ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना में घायल मुन्नी देवी, साहिल, रूही, शिखा, आदित्य वा जीप चालक राजू को एलएलआर हॉस्पिटल में भर्ती कराया है, जहां आदित्य व शिखा की हालत नाजुक बताई जा रही है। अर्मापुर इंस्पेक्टर शिवचरण लाल ने बताया कि सभी घायलों को हैलट में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में रिश्तेदारों को सूचित करने के बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गाड़ी के अनियंत्रित होने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।