अब राजस्थान में मियां का बाड़ा रेलवे स्टेशन का नाम हुआ महेश नगर हाल्ट

राजस्थान में जोधपुर संभाग के बाड़मेर जिले के समदड़ी तहसील में मियां का बाड़ा रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर कर महेश नगर हाल्ट किया गया है। रेलवे स्टेशन के नव परिवर्तित होने के अवसर पर भव्य लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय व गांव के पूर्व सरपंच हनवंत सिंह राठौड़ ने फीता काट कर और नाम पट्टिका का अनावरण किया। जोधपुर उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल के तहत समदड़ी रेलवे स्टेशन के निकट मियां का बाड़ा रेलवे स्टेशन का अब महेश नगर नाम रख दिया गया है। प्रस्ताव मिलने के बाद इस पर निर्णय लिया गया। इसको लेकर जोधपुर से सांसद और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी सहित राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत सभी महेश नगर पहुंचे। यहां भव्य सभा का आयोजन भी हुआ। इससे पहले जयपुर, कोटा और बारां जिले के प्रवास के बाद केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शनिवार को सुबह रेल मार्ग से जोधपुर पहुंचे। मंत्री शेखावत सुबह आठ बजे जोधपुर पहुंचे तो अजीत कालोनी स्थित निवास पर आमजन से मुलाकात की। इसके बाद विविध कार्यक्रमों में शामिल हुए। फिर बाड़मेर के लिए रवाना हुए।

ये लोग रहे मौजूद

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत समेत बाड़मेर सांसद केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल, पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी, पूर्व मंत्री ओटाराम देवासी, पूर्व विधायक जोगाराम पटेल, पूर्व विधायक छगन सिंह राजपुरोहित, पूर्व विधायक कान सिंह कोटड़ी, पूर्व ज़िला प्रमुख पूना राम चौधरी, गीतिका पांडे आदि लोग मौजूद रहे।

गऊ माता को गुड़ और चारा खिलाया

अमावस्या पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर के नारनाड़ी स्थित गोशाला में गऊ माता को चारा गुड़ खिलाया। इस दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, राज्य सभा सांसद राजेंद्र गहलोत, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री शेलाराम सारण, पूर्व जिला प्रमुख पूनाराम चौधरी और पूर्व विधायक जोगाराम पटेल अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। राजपुरोहित हरि फुसाराम गो सेवा संस्थान नारनाड़ी की ओर से इस मौके पर आत्मीयता से स्वागत किया गया।