बारिश में मन हो खाने का तड़का मूंग दाल, तो बनाए इस तरह

मूंग दाल बहुत कम लोगों को पसंद होती है, हालाँकि लोग होटल में जाकर इसे जरूर खाना पसंद करते हैं। वैसे अगर आप होटल जैसी मूंग दाल घर पर बनाना चाहते हैं तो आसानी से बना सकते हैं। कैसे यह हम आपको बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं कैसे बनाना है होटल जैसी मूंग दाल?

मूंग दाल बनाने के लिए सामग्री-
मूंग दाल (साबुत) – 1 कप
टमाटर – 1
हरी मिर्च – 1-2
अदरक कद्दूकस – 1 टी स्पून
चीनी – 1/2 टी स्पून
हरा धनिया – 1/4 कप
जीरा – 1 टी स्पून
सूखी लाल मिर्च – 1
हल्दी – 1/2 टी स्पून
हींग – 1 चुटकी
नींबू रस – 1 टी स्पून
घी – 1 टेबलस्पून
नमक – स्वादानुसार

मूंग दाल बनाने की विधि-

 ढाबा स्टाइल मूंग दाल बनाने के लिए सबसे पहले मूंग दाल को धोकर पानी में भिगोकर 1 घंटे के लिए रख दें। इसके बाद प्रेशर कुकर में दाल और जरूरत के मुताबिक पानी डालकर 3-4 सीटी आने तक उबाल लें। इसके बाद कुकर का प्रेशर अपने आप रिलीज होने के लिए अलग रख दें। अब एक कड़ाही में घी डालकर उसे मीडियम आंच पर गर्म करें। जब तक कड़ाही गर्म हो रही है, उस दौरान टमाटर, हरी मिर्च और हरा धनिया के बारीक टुकड़े काट लें। इसके बाद तड़का लगाने वाला पॉट लें और उसमें थोड़ा सा घी डालकर गर्म करें। जब घी पिघल जाए तो उसमें जीरा, सूखी लाल मिर्च और हींग डालकर तड़का लगाएं। जब मसाले तड़कने लगें तो उन्हें मूंग दाल में ऊपर चारों ओर डाल दें। आपकी स्वाद से भरपूर मूंग दाल तड़का बनकर तैयार हो चुकी है।

Indian Letter

Learn More →