घर पर बनाये होटल जैसा वेजिटेबल टिक्की, नोट करे विधि

बच्चे हो या फिर बड़े सुबह के नाश्ते में और शाम के स्नैक्स में उन्हें कुछ न कुछ टेस्टी चाहिए ही होता है। अब हर दिन अलग-अलग डिश क्या बनाई जाए इसे लेकर महिलाएं परेशान रहती हैं। वहीं रोजाना अनहेल्दी चीजों को खाने से सेहत भी खराब होती हैं। हेल्दी और टेस्टी कुछ ट्राई करना चाहती हैं तो वेजिटेबल टिक्की बना सकती हैं। इसमें सभी तरह की सब्जियों को शामिल किया जा सकता है और कम मसालों के साथ इसे स्वादिष्ट बनाया जा सकता है।

वेजिटेबल टिक्की बनाने का सामान

ब्रेड के स्लाइस
उबले आलू
प्याज बारीक कटी हुई
शिमला मिर्च कटी हुई
गाजर कद्दूकस की हुई
स्वीट कॉर्न
हरी मिर्च बारीक कटी हुई 
हरा धनिया, कटा हुआ
नींबू का रस
नमक स्वादअनुसार
मिर्च पाउडर
चाट मसाला
काली मिर्च पाउडर
सूजी
ऑयल

यूं करें टिक्की बनाने की तैयारी

-वेजिटेबल टिक्की बनाने के लिए ब्रेड को पीसकर चूरा करें।
-आलू को उबाल लें और फिर उबले आलू को मैश करें। 
-प्याज, और शिमला मिर्च को बारीक काटें, इसके अलावा गाजर को कद्दूकस करें। 
-हरी मिर्च और हरा धनिया को भी बारीक काट लें। 

कैसे बनाएं 

इसे बनाने के लिए रवा और तेल के अलावा सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें। फिर हाथों पर ऑयल लगाकर छोटी-छोटी गोल टिक्की बनाएं। अब एक बर्तन में सूजी लें और फिर टिक्कियों को उसी से कोटिंग करें। अब जब सभी

Indian Letter

Learn More →