पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के लिए बड़ी सूचना , जानें यहाँ

पहले पीएम किसान के लाभार्थी बेनिफिशियिरी स्टेटस आधार कार्ड से चेक कर लेते थे, लेकिन अब नियमों में बदलाव किया गया है। आधार कार्ड की जगह लाभार्थी को अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर उपयोग करना होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 2000 रुपये की 12वीं किस्त को 17 अक्टूबर को ट्रांसफर किया था। बड़ी संख्या में ऐसे किसान हैं जिनके खाते में अभी तक पैसे नहीं आए हैं। ऐसे लोग अगर ई-केवाईसी सहित सभी प्रक्रियाओं को सही तरीके से पूरा किए हैं तो 30 नवंबर 2022 तक किस्त आने का इंतजार कर सकते हैं। पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे लोगों के लिए एक बड़ी अपडेट आई है। सरकार की तरफ से एक पुरानी सुविधा को बंद कर दिया गया है। 

क्या है नई सुविधा? 

पहले पीएम किसान के लाभार्थी बेनिफिशियिरी स्टेटस आधार कार्ड से चेक कर लेते थे, लेकिन अब नियमों में बदलाव किया गया है। आधार कार्ड की जगह लाभार्थी को अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर का उपयोग करना होगा। आइए स्टेप बाय स्टेप समझते हैं पूरा प्रोसेस- 

1- सबसे पहले pmkisan.gov.in पर जाएं। 
2- राइट साइड में फारमर्स कॉर्नर दिखेगा।
3- उसे में बेनिफिशियिरी टैब पर क्लिक करें। 
4- अब एक नया पेज खुल गया होगा जहां आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या फिर रजिस्ट्रेशन नंबर मांग रहा होगा। 
5- इसके बाद अंग्रेजी में लिखे कैप्चा कोड को सही-सही भरें। 
6- सब्मिट करते ही आपका स्टेटस दिख जाएगा। 

कौन नहीं ले सकता है लाभ

1- अगर परिवार में कोई टैक्सपेयर है तो इस योजना का लाभ उसे नहीं मिलेगा। परिवार का आशय पति-पत्नी और अवयस्क बच्चे से है। 
2- जो लोग खेती की जमीन का इस्तेमाल कृषि कार्य की जगह दूसरे कामों में कर रहे हैं। 
3- बहुत से किसान दूसरों के खेतों पर किसानी का काम तो करते हैं, लेकिन खेत के मालिक नहीं होते। यदि कोई किसान खेती कर रहा है, लेकिन खेत उसके नाम नहीं है तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। 
4- अगर खेत उसके पिता या दादा के नाम है  तब भी वे इस योजना का फायदा नहीं उठा सकते।
5- अगर कोई खेती की जमीन का मालिक है, लेकिन वह सरकारी कर्मचारी है या रिटायर हो चुका हो
6- मौजूदा या पूर्व सांसद, विधायक, मंत्री उन्हें पीएम किसान योजना का लाभ नहीं मिलता। 
7- प्रोफेशनल रजिस्टर्ड डॉक्टर, इंजिनियर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट  या इनके परिवार के लोग।
8- कोई व्यक्ति खेत का मालिक है, लेकिन उसे 10000 रुपये महीने से अधिक पेंशन मिलती है।

Pmc Publish

Learn More →