सोना और चांदी खरीदने वालों के लिए जरूरी खबर, दोनों ही धातुओं की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिली

सोना और चांदी खरीदने वालों के लिए जरूरी खबर है. 1 दिसंबर 2022 को दोनों ही धातुओं की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गोल्ड 53,000 रुपये के पार ट्रेड कर रहा है. वहीं, चांदी भी 64,000 के पार कारोबार कर रही है. गोल्ड का भाव इस समय 3.5 महीने के रिकॉर्ड लेवल और चांदी 7 महीने के उच्चतम स्तर पर ट्रेड कर रही है.

53,300 के पार पहुंचा सोने का भाव
सुबह 10 बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड का भाव 0.83 फीसदी की तेजी के साथ 53,370 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. गोल्ड की कीमतें जल्द ही बाजार में नया रिकॉर्ड लेवल बना सकती है. नवंबर महीने में सोने की कीमतों में 2500 रुपये प्रति 10 ग्राम का इजाफा हुआ है. 

चांदी में भी है तेजी
इसके अलावा चांदी की कीमतों की बात करें तो सिल्वर आज सुबह को 10 बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 2.23 फीसदी की तेजी के साथ 64874 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर है. नवंबर महीने में चांदी की कीमतों में 3800 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा हुआ है. 

इंटरनेशनल मार्केट में भी महंगा हुआ सोना-चांदी 
इंटरनेशनल मार्केट की बात की जाए तो यहां पर भी सोने और चांदी की भाव में तेजी जारी है. सोने का हाजिर भाव आज 1.51 फीसदी चढ़कर 1,775.25 डॉलर प्रति औंस हो गया है. वहीं, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में चांदी का भाव भी आज 5.14 फीसदी उछलकर 22.31 डॉलर प्रति औंस हो गया है.

56,000 के लेवल पर फिर जाएगा सोना
एक्सपर्ट का मानना है कि अगर ग्लोबल मार्केट में इसी तरह की तेजी रहती है तो घरेलू बाजार में सोने का भाव 56,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल तक जा सकते हैं. वहीं, अभी तक का गोल्ड का रिकॉर्ड लेवल 56200 रुपये प्रति 10 ग्राम है जो कि साल 2020 में बना था. फिलहाल इस समय सोना रिकॉर्ड लेवल से करीब 3400 रुपये सस्ता मिल रहा है.

Pmc Publish

Learn More →