होली से पहले मोदी सरकार अपने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ा तोहफा दे सकती..

होली से पहले मोदी सरकार अपने एक करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। इन कर्मचारियों के लिए मंहगाई भत्ते (DA) को मौजूदा के 38 फीसद से चार फीसद  बढ़ाकर 42 फीसद कर सकती है। इस उद्देश्य के लिए एक फॉर्मूला पर सहमति बनी है। 

बता दें बढ़ती महंगाई को ध्यान में रखकर किया जाता है महंगाई भत्ते में बढ़ोती की जाती है। यह साल में 2 बार तय किया जाता है।  राज्य सरकार के कर्मचारियों का डीए वहां की सरकारें अपने स्तर पर बढ़ाती है। पिछले साल महंगाई बहुत बढ़ जाने के बाद गुजरात व मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों ने अपने कर्मचारियों का डीए बढ़ाया था। 

ऑल इंडिया रेलवेमेन फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने पीटीआई-भाषा से कहा, ”दिसंबर, 2022 के लिए सीपीआई-आईडब्ल्यू 31 जनवरी, 2023 को जारी की गई थी। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी 4.23 फीसद बैठती है। लेकिन सरकार डीए में दशमलव को नहीं लेती। ऐसे में डीए में चार फीसद अंक की वृद्धि हो सकती है। इसे 38 फीसद से बढ़ाकर 42 फीसद किया जा सकता है। 

Pmc Publish

Learn More →