भारत के चुनाव आयोग ने मेघालय में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 119 कंपनियां की तैनात

भारत के चुनाव आयोग ने मेघालय में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की 119 कंपनियां तैनात की हैं ताकि राज्य में 27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके। मेघालय के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एफआर खारकोंगोर ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि, ‘कानून और व्यवस्था के मामले में, हमारे यहां 119 कंपनियां हैं।’

मेघालय के सीईओ ने कहा ‘हमारे पास 40 कंपनियां थीं जिन्हें पहले तैनात किया गया था और अन्य 79 कंपनियों को त्रिपुरा चुनाव के बाद शामिल किया गया था। कानून और व्यवस्था की कोई घटना नहीं हुई है। दुर्भाग्य से, सोहियोंग निर्वाचन क्षेत्र से एक उम्मीदवार का निधन हो गया। हमने चुनाव आयोग को सूचना भेजी है और बता दें कि 60 में से 59 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव होंगे।

मेघालय के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतगणना के संबंध में भी सभी व्यवस्थाएं की जा चुकी हैं। 

उन्होंने कहा, ‘हमारे राज्य में यहां 13 मतगणना केंद्र हैं, जिला मुख्यालय में 12 मतगणना केंद्र हैं और सोहरा अनुमंडल में एक मतगणना केंद्र है।’

Pmc Publish

Learn More →