कारोबार

एलआईसी हाउसिंग का जून तिमाही का मुनाफा घटकर 1,300 करोड़ रुपए पर

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance) का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में दो प्रतिशत घटकर 1,300 करोड़ रुपए रह गया है। LIC प्रवर्तित हाउसिंग फाइनेंस कंपनी को बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,324 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। 

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 6,784 करोड़ रुपए हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 6,747 करोड़ रुपए थी। कंपनी की ब्याज से आय जून तिमाही में बढ़कर 6,739 करोड़ रुपए हो गई, जो पिछले वित्तवर्ष की समान तिमाही में 6,703 करोड़ रुपए थी। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 5,155 करोड़ रुपए हो गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 5,098 करोड़ रुपए था।

परिसंपत्ति गुणवत्ता के मोर्चे पर, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) जून, 2023 के अंत के 4.98 प्रतिशत से सुधरकर 3.29 प्रतिशत हो गईं। एलआईसी हाउसिंग का शुद्ध एनपीए भी जून, 2023 में 2.99 प्रतिशत से घटकर 1.68 प्रतिशत रह गया। 

Related Articles

Back to top button