एलन मस्क के साथ इंटरव्यू करेंगे डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका में जैसे जैसे राष्ट्रपति चुनाव नजदीक आ रहा है, उसी के साथ दिन-ब-दिन माहौल और दिलचस्प होता जा रहा है। रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी के बीच कड़ी टक्कर है। इस बीच रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने एलान किया है कि वो अगले हफ्ते स्पेसएक्स के संस्थापक और टेसला कार कंपनी के सीईओ एलन मस्क के साथ ‘एक बड़ा इंटरव्यू’ करने जा रहे हैं।
पूर्व राष्ट्रपति ने अपने ट्रुथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, ‘सोमवार रात को मैं एलन मस्क के साथ एक प्रमुख साक्षात्कार करूंगा।’
कब लिया डोनाल्ड ट्रंप ने फैसला?
मस्क के साथ ट्रंप की योजनाबद्ध बातचीत डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस की तरफ से मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज को अपने साथी के रूप में चुने जाने के बाद हुई है। वहीं पिछले महीने, मस्क ने पेंसिल्वेनिया में हत्या के प्रयास में पूर्व राष्ट्रपति के घायल होने के बाद ट्रम्प की उम्मीदवारी का भी समर्थन किया था।
ट्रंप का यह कदम उनके उम्मीदवारी के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है, क्योंकि एलन मस्क की लोकप्रियता अमेरिका के साथ-साथ पूरी दुनिया में है। ट्रंप का यह दांव अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में उनकी जीत के लिए मील का पत्थर भी साबित हो सकता है।
पांच सचिवों ने मस्क को पत्र भेजना का बनाया प्लान
4 अगस्त को, द वाशिंगटन पोस्ट ने बताया कि राज्य के पांच सचिवों ने सोमवार को मस्क को एक पत्र भेजने की योजना बनाई, जिसमें उनसे एक्स के एआई चैटबॉट ग्रोक में तत्काल परिवर्तन लागू करने का आग्रह किया गया, क्योंकि इसमें गलत जानकारी साझा की गई थी कि कमला हैरिस 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में शामिल होने के लिए पात्र