राज्य

औरंगाबाद में कंटेनर की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवकों की मौत

बिहार के औरंगाबाद जिले के नवीनगर-बारुण मुख्य सड़क पर नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र में रघुनाथगंज गांव के समीप एक सीमेंट से लदे कंटेनर की चपेट में आने से एक बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई। मृतकों में कंकेर गांव निवासी सुशील कुमार, प्रेम बैठा और अमित राजवंशी शामिल हैं। 

जानकारी के अनुसार तीनों युवक बाइक पर सवार होकर किसी काम से जा रहे थे। नरारी और रघुनाथगंज गांव के बीच बाइक कंटेनर से टकरा गई। घटनास्थल पर दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। कंटेनर का पीछा कर चालक को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी। सड़क जाम की सूचना पर नरारी कला खुर्द थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह यहां पहुंचे। कंटेनर को पुलिस ने जब्त कर लिया है जबकि चालक का इलाज कराया जा रहा है। 

थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इसकी छानबीन की जा रही है। स्थानीय लोगों ने जानकारी दी कि कंटेनर में सीमेंट भरकर पावर प्लांट ले जाया जाता है। इसके चालक लापरवाह तरीके से गाड़ी चलाते हैं जिसके कारण अक्सर दुर्घटनाएं घटती हैं।

Related Articles

Back to top button