राज्यहरियाणा

केरल पुलिस की कस्टडी में करनाल से भागा आरोपी,  परिवार से मिलने पहुंचा… 

करनालः जिले के सेक्टर 7 के पास से एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग गया। दरअसल केरल के एक पुलिस स्टेशन में करनाल के हांसी रोड के रहने वाले हितेश के ऊपर मामला दर्ज है। ये मामला धोखाधड़ी से जुड़ा से हुआ है। इस मामले में केरल पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी को केरल पुलिस ने चंडीगढ़ से हिरासत में ले लिया है और अब उसे केरल लेकर जा रही है। 

आरोपी के कागजात चाहिए थे, उसका आईडी प्रूफ चाहिए था। ऐसे में पुलिस आरोपी के परिवार वालों को करनाल के सेक्टर 7 में बुलाया था , वहां पर आरोपी के परिवार के सदस्य भी पहुंच जाते हैं, जब केरल की पुलिस कागजात ले रही थी तो उसी दौरान आरोपी के परिवार के सदस्य हंगामा शुरू कर देते हैं । ऐसे में केरल पुलिस को चकमा देकर आरोपी भाग जाता है।  आरोपी के खिलाफ अब करनाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। देखना ये होगा कि केरल पुलिस की कस्टडी से भागा आरोपी आखिर कब तक दोबारा पकड़ा जाता है।

Related Articles

Back to top button