कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में भारत-वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 आज,जानिए कब और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग
भारतीय टीम वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप करने के बाद अब टी20 में भी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी। दो लगातार मैच जीतकर टीम इंडिया सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है। कोलकाता के ईडेन गार्डन्स को तीनों ही टी20 मुकाबले की मेजबानी का जिम्मा दिया गया है। दूसरा मैच भारत ने 8 रन से जीतकर 2-0 की बढ़त हासिल की थी।
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम लगातार तीसरे क्लीन स्वीप पर नजर बनाए हुए है। न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर खेली टी20 सीरीज में टीम ने यह कमाल किया था। इसके बाद वनडे में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ किया अब टी20 सीरीज में भी टीम का इरादा ऐसे ही नतीजे हासिल करने का है। इस मैच के शुरू होने से पहले जान लीजिए इससे जुड़ी अहम बातें।
कब खेला जाएगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 मैच?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का तीसरा टी20 मुकाबला 20 फरवरी रविवार को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 मैच ?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 मुकाबला कोलकाता के इडेन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा।
कितने बजे खेला जाएगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 मैच ?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे टी20 भारतीय समय के मुताबिक शाम 7.00 बजे शुरू होगा।
कितने बजे होगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे टी20 मैच में टास ?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबले में टास मैच से आधे घंटे 6.30 बजे किया जाएगा।
कहां देखा जा सकेगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे टी20 का सीधा प्रसारण ?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले तीसरे टी20 का सीधा प्रसारण स्टार नेटवर्क के स्पोर्ट्स चैनल पर देखा जा सकेगा। स्टार स्पोर्ट्स, स्टार स्पोर्ट्स एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी पर देखा जा सकेगा। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हाट स्टार पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच से जुड़ी पल पल की खबर के लिए दैनिक जागरण वेबसाइट पर जा सकते हैं।