मध्यप्रदेशराज्य

खंडवा: सांसद पाटिल ने की पीएम मोदी से मुलाकात

देश की राजधानी दिल्ली में स्थित नए संसद भवन में लोकसभा का सत्र चल रहा है। जिसमें शामिल होने और अपने क्षेत्र के विकास की बात रखने के लिए देश भर से चुने गए सांसद दिल्ली में मौजूद हैं। मध्यप्रदेश की खंडवा लोकसभा क्षेत्र से दूसरी बार सांसद चुने गए ज्ञानेश्वर पाटिल भी संसद सत्र के दौरान अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए, अपने क्षेत्र के विकास के लिए केंद्रीय मंत्रियों से मिलकर विशेष पैकेज की मांग कर रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने अपनी पत्नी और बेटी के साथ पीएम आवास पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

एमपी पाटिल के प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि सांसद पाटिल ने लोकसभा क्षेत्र के विकास, युवाओं के लिए रोजगार, कौशल के क्षेत्र में बड़ा प्लांट स्थापित करने और किसानों की समस्याओं के संबंध में प्रधानमंत्री मोदी से चर्चा की। उन्होंने बुरहानपुर ताप्ती मिल को फिर से चालू करने और नेपा मिल के लिए कार्यशील पूंजी और वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए पीएम मोदी को अनुरोध पत्र भी दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने सांसद पाटिल की बातों को ध्यान से सुना और उनके निराकरण का आश्वासन दिया।

पीएम को भेंट किया नर्मदेश्वर शिवलिंग
सांसद पाटिल और उनकी पत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जय श्री पाटिल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नर्मदा जी में प्राकृतिक रूप से बनने वाला नर्मदेश्वर शिवलिंग भेंट किया। उन्होंने प्रधानमंत्री को ग्राम बकावा में शिवलिंग बनने की प्रक्रिया और इन शिवलिंग के प्रति समूचे विश्व में आस्था के बारे में भी जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री को खंडवा जिले में स्थित ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर के दर्शन करने के लिए आने का अनुरोध किया और संत सिंगाजी महाराज की फोटो भी भेंट की।

Related Articles

Back to top button