उड़ीसाराज्य

गंजाम में एक घर पर बम से हमला, बाल-बाल बची 3 लोगों की जान; जांच जारी

ओडिशा के गंजाम जिले के छत्रपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चिकलकांडी गांव में सोमवार देर रात उस समय दहशत फैल गई, जब असामाजिक तत्वों ने एक घर पर बम फेंक दिया।

विस्फोट में मकान को भारी नुकसान पहुंचा है, हालांकि गनीमत रही कि घर में सो रहे तीन लोग बाल-बाल बच गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह बम गजपति कमराजू रेड्डी के आवास पर फेंका गया।

धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि घर की एक दीवार आंशिक रूप से ढह गई और फर्नीचर सहित अन्य घरेलू सामान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के वक्त घर के अंदर मौजूद परिवार के सदस्य सुरक्षित तो रहे, लेकिन वे गहरे सदमे में हैं।

तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही छत्रपुर पुलिस उप-मंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

हालांकि हमले के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस को आशंका है कि पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया हो सकता है। विस्फोटक की प्रकृति का पता लगाने के लिए फोरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल की जांच किए जाने की संभावना है।

पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपितों की पहचान के लिए स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। मामले की आगे जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button