चित्रकूट में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार दंपती को कुचला, पत्नी की मौत और पति गंभीर रूप से हुआ घायल, गुस्साएं ग्रामीणों ने लगाया जाम
राजापुर क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार दंपती को कुचल दिया। पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पति बुरी तरह जख्मी है। गुस्साएं ग्रामीणों ने कर्वी गनीवां मार्ग में जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। सदर विधायक व पुलिस अफसरों ने लोगों को आश्वासन देकर जाम खुलवाया। यह घटना राजापुर थाना के अनीपुर गांव के पास रविवार की सुबह करीब नौ बजे हुई।
राजापुर थाना के मलवारा निवासी 42 वर्षीय गुलजार सिंह रविवार की सुबह करीब आठ बजे पत्नी 38 वर्षीय रीता सिंह के साथ बाइक में कर्वी-गनीवां मार्ग से गांव जा रहे थे। अनीपुर के पास सामने से ईंट लादकर तेज रफ्तार ट्रैक्टर आ रहा था। जिसके बगल से निकलते समय धक्का लग गया जो बाइक सवार दंपती गिर गया। रीता ट्रैक्टर के नीचे आ गई। उसकी कुचल कर मौके पर मौत हो गई। वहीं गुलजार बुरी तरह जख्मी हो गया। थोड़ी देर में मलवारा गांव से परिजन समेत काफी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। उन्होंने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।
आरोप लगाया कि बिना कागज के ट्रैक्टर चल रहे हैं। एएसपी शैलेंद्र कुमार राय, एसडीएम राजापुर प्रमोद झा, सीओ राजापुर एसपी सोनकर, थाना प्रभारी राजापुर दीपेंद्र सिंह, थाना प्रभारी पहाड़ी गुलाब त्रिपाठी भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। कुछ देर बाद सदर विधायक अनिल प्रधान, पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल भी पहुंच गए। अधिकारियों ने परिजनों को कार्रवाई का भरोसा देकर किसी तरह जाम खुलवाया। करीब 10 बजे के बाद जाम खुलने पर आवागमन शुरु हुआ। सीओ ने बताया कि ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया गया है। ट्रैक्टर कब्जे में है। ट्रैक्टर ईंट लादकर कौशांबी से गनीवां की तरफ जा रहा था।