चुटकुले: भूल भुलैया की ‘मोंजलिका’ की तरह डरावनी आवाज में हवलदार की पत्नी बोली…
जिंदगी की आपाधापी से उपजी अकुलाहट, प्रतिस्पर्धा का कहर, अपनों से बढ़ती दूरियां, संवेदनाओं की सिकुड़ती जमीन, काम के बढ़ते घंटे और महत्वाकांक्षाओं की ऊंची उड़ानों ने हमारी जिंदगी को तनाव से भर दिया है। हालांकि, कोमल भावनाओं की टूटती इन कड़ियों के बीच खुश रहने के लिए हमारे पास एक उम्दा उपाय जोक्स या चुटकुले हैं। ये हमारी जिंदगी में जिंदादिली और गर्माहट घोलते हैं। इससे न सिर्फ आसपास की फिजा खुशनुमा बनती है, बल्कि हम बेहतर मानसिक, शारीरिक, सामाजिक जीवन जीने में भी सक्षम होते हैं। साफ तौर पर इसका लाभ हमें करियर की ग्रोथ के रूप में भी मिलता है।
आधी रात को हवलदार की पत्नी अजीब हरकत करने लगी यह देख…
हवलदार डरते हुए बोला- कौन हो तुम?
पत्नी बोली-आमी मोंजलिका…
हवलदार -क्या चाहिए
पत्नी-कल से घर में एक नौकर और शॉपिंग के लिए रुपये
(हवलदार आज तक कन्फ्यूज है-घर में कौन रहेगा नौकर या मोंजलिका)
2.
एक टीचर क्लास में बच्चों को ग्रुप फोटो दिखा रही थीं…
टीचर: बच्चों जब तुम सब बड़े हो जाओगे, तो इस फोटो को देखकर कहोगे,
ये रहा राजू जो अमेरिका चला गया, ये रहा रवि जो अब लंदन में जॉब करता है
और ये रहा नंदू जो यहीं का यहीं रह गया।
ये बात सुनकर पप्पू बोला: और ये रहीं हमारी मैडम, जिनका देहांत हो गया.
(पप्पू की फिर हुई ढंग से कुटाई)।