खेल

टेस्ट में कमाल दिखाने को तैयार वैभव सूर्यवंशी, जानें कब और कहां फ्री में देख सकते हैं मैच

इंग्लैंड अंडर-19 और भारत अंडर-19 के बीच पांच मैचों की यूथ वनडे सीरीज के समाप्त होने के बाद दोनों टीमें दो मैच की टेस्ट सीरीज के लिए तैयार हैं। पहला यूथ टेस्ट मैच 12 जुलाई से बेकेनहम में खेला जाएगा। वनडे में धमाल मचा चुके वैभव सूर्यवंशी रेड बॉल क्रिकेट में अपना कमाल दिखाने को तैयार हैं।

दिलचस्प बात यह है कि हाल ही में समाप्त हुई यूथ वनडे सीरीज इंग्लैंड अंडर-19 के लिए निराशाजनक रही। युवा भारतीय टीम की मेजबान को 3-2 से सीरीज गंवानी पड़ी। भारत की तरफ से वैभव सूर्यवंशी ने उम्दा प्रदर्शन किया। उन्होंने 5 मैचों की यूथ वनडे सीरीज में कुल 355 रन बनाए। इसमें एक शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी शामिल थी।

आयुष महात्रे कर रहे टीम लीड
भारतीय अंडर-19 टीम की कप्तानी आयुष महात्रे कर रहे हैं। महात्रे की अगुआई में टीम एक बार फिर अपना दबदबा कायम करने उतरेगी। वहीं, इंग्लैंड की कमान थॉमस रेव के हाथों में होगी। इंग्लैंड, भारतीय टीम से निपटने के तरीके खोजने की उम्मीद करेगा। दोनों टीमें पहले टेस्ट मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने उतरेंगी।

भारत में ENG U-19 और IND U-19 के बीच पहला यूथ टेस्ट मैच कहां देखें?
इंग्लैंड अंडर-19 और भारत अंडर-19 के बीच पहले यूथ टेस्ट मैच का सीधा प्रसारण भारत में नहीं किया जाएगा। हालांकि, फैंस को निराश होने की जरूरत नहीं है। केंट काउंटी क्रिकेट क्लब के YouTube चैनल पर इस मैच का मुफ्त लाइव प्रसारण देख सकते हैं। साथ ही जागरण की साइट पर भी मैच से जुड़े अपडेट पढ़ सकते हैं।

Related Articles

Back to top button