कारोबार

टॉप-10 कंपनियों में से 9 को M-Cap 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का हुआ नुकसान

नई दिल्ली, देश की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों (Top-10 Companies) में से नौ कंपनियों को पिछले सप्ताह बाजार मूल्यांकन में कुल मिलाकर 1,03,532.08 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। इनमें सबसे ज्यादा नुकसान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज को हुआ है। बता दें कि पिछले हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क 491.90 अंक या 0.83 फीसदी गिरा था।

फायदे में रिलायंस, घाटे में टीसीएस

मार्केट वैल्यूएशन के हिसाब से सबसे मूल्यवान फर्म रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड टॉप -10 कंपनियों में एकमात्र गेनर बनकर उभरी है। इसका मूल्यांकन 30,474.79 करोड़ रुपये बढ़कर 16,07,857.69 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का बाजार मूल्यांकन 44,037.2 करोड़ रुपये घटकर 13,67,021.43 करोड़ रुपये रह गया।

किसका बाजार पूंजीकरण कितना घटा?

एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 13,772.72 करोड़ रुपये घटकर 4,39,459.25 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का मूल्यांकन 11,818.45 करोड़ रुपये घटकर 5,30,443.72 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 9,574.95 करोड़ रुपये घटकर 5,49,434.46 करोड़ रुपये रह गया।

बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 8,987.52 करोड़ रुपये गिरकर 4,22,938.56 करोड़ रुपये और इंफोसिस का 8,386.79 करोड़ रुपये घटकर 7,23,790.27 करोड़ रुपये पर आ गया है। वहीं, भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 3,157.91 करोड़ रुपये घटकर 3,92,377.89 करोड़ रुपये पर आ गया है।

एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 2,993.33 करोड़ रुपये घटा है, इसके साथ ही यह 8,41,929.20 करोड़ रुपये रह गया है। वहीं, देश के सबसे बड़े बैंक, भारतीय स्टेट बैंक का मूल्यांकन 803.21 करोड़ रुपये घटकर 4,72,379.69 करोड़ रुपये रह गया है।

बाजार पूंजीकरण के मामले में टॉप-10 कंपनियां

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने टॉप-10 कंपनियों के चार्ट में शीर्ष पर बनी हुई है। इसके बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल का स्थान है।

Related Articles

Back to top button