दिल्लीराज्य

दिल्ली में दिव्यांग युवक ने अपने दोस्त की चाकू से गोदकर की हत्या

नई दिल्ली: दिल्ली के राजौरी गार्डन ने शुक्रवार देर रात एक दिव्यांग युवक ने अपने दोस्त की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी लाश को अपने ही घर में छोड़कर भाग निकला. जब पड़ोसियों ने घर में लाश देखी, तो पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी दिव्यांग युवक को अरेस्ट कर लिया है. 

मृतक की शिनाख्त 23 वर्षीय चंदन के रूप में हुई है. पुलिस को प्रारभिक जांच में पता चला कि चंदन अक्सर आरोपी संतोष के पास मिलने-जुलने के लिए जाया करता था. दोनों नशे की सिगरेट पीते थे. शुक्रवार को भी दोनों सिगरेट पी रहे थे. इस दौरान नशीले पदार्थ के लेन-देन को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. फिर संतोष ने चाकू गोदकर चंदन का क़त्ल कर दिया.

जानकारी के अनुसार, आरोपी संतोष सुभाष नगर इलाके में रहता है और नशे का कारोबार करता है जबकि चंदन अपने परिवार के साथ राजौरी गार्डन इलाके में रहता था. पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी कि जांच में यह भी सामने आया है कि दोनों के बीच नशे को लेकर झगड़ा हुआ था. पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. साथ ही फरार संतोष की खोज  में जुट गई है.

Related Articles

Back to top button