राष्ट्रीय

देश में कोरोना के मामलों में मामूली गिरावट दर्ज, पिछले 24 घंटों में मिले इतने केस, 302 की गई जान

देश में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी के मामलों में आज मामूली गिरावट दर्ज की गई है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 14 हजार 148 नए केस सामने आए हैं और 302 लोगों की मौत हो गई. कल 15 हजार 102 मामले दर्ज किए गए थे. यानी कल की तुलना में आज मामले घटे हैं. देश में पिछले दिन 30 हजार 9 लोग ठीक हुए हैं. जानिए देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.

एक्टिव केस घटकर 1 लाख 48 हजार 359 हुए

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 1 लाख 48 हजार 359 हो गई है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 12 हजार 924 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 4 करोड़ 22 लाख 19 हजार 896 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

दिल्ली में कोरोना वायरस के 766 नए मामले, पांच की मौत

दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के 766 नए मरीजों की पुष्टि हुई और पांच संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर आंशिक रूप से घटकर 1.37 फीसदी रह गई है. दिल्ली में कोविड के कुल मामले बढ़कर 18,53,428 हो गए हैं जबकि 26,086 लोगों की जान जा चुकी है.

मंगलवार को 756 मामले सामने आये थे, पांच लोगों की जान गई थी और संक्रमण दर 1.52 प्रतिशत थी. सोमवार को 586 मामले मिले थे, चार लोगों की जान गई थी और संक्रमण दर 1.37 प्रतिशत थी. दिल्ली में संक्रमण के दैनिक मामलों में गिरावट आई है. यहां 13 जनवरी को सबसे ज्यादा 28,867 मामले आए थे. शहर में 14 जनवरी को 30.6 फीसदी संक्रमण दर रिकॉर्ड की गई थी जो महामारी की मौजूदा लहर में सबसे ज्यादा है.

अबतक करीब 176 करोड़ खुराक दी गईं

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों (Corona Vaccine) की करीब 176 करोड़ से खुराक दी जा चुकी हैं. कल 30 लाख 49 हजार 988 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 176 करोड़ 52 लाख 31 हजार 385 डोज़ दी जा चुकी हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, स्वास्थ्यकर्मियों, कोरोना योद्धाओं और 60 साल से ज्यादा आयु वाले अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को 1.94 करोड़ से ज्यादा (1,94,97,567) एहतियाती टीके लगाए गए हैं. देश में कोविड रोधी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी, 2021 से शुरू हुआ और पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया. वहीं, कोरोना योद्धाओं के लिए टीकाकरण अभियान दो फरवरी से शुरू हुआ था.

Related Articles

Back to top button