Uncategorized

पार्टनर के साथ काफी दिन बाद बना रहे हैं अंतरंग संबंध तो इन बातों का रखें ध्यान

आजकल हर कोई अपने काम की वजह से अपनी पार्टनर से दूर हो जाते है। पति-पत्नी के बीच दिनों या हफ्तों और कई बार तो महीनों तक सेक्स संबंध नहीं बन पाता है। बच्चों के कारण भी कई बार पति-पत्नी को एक दूसरे के लिए वक्त नहीं मिलता है। ऐसे में जब काफी समय बात पति-पत्नी के बीच सेक्स संबंध हो तो कुछ विशेष बातों को ज़रूर ध्यान में रखें।

इन बातों का रखें ख्याल

# जब काफी वक्त के बाद पति-पत्नी के बीच सेक्स हो तो फोरप्ले बेहद ज़रूरी हो जाता है। ऐसा करने से दोनों में सेक्स करने का मूड बनेगा। इससे दोनों के बीच गायब भावनात्मक जुड़ाव दोबारा कायम हो जाएगा।

# लंबे समय के बाद पार्टनर के साथ सेक्स करने से मन में थोड़ी घबराहट आ सकती है। ऐसे में मन को शांत रखें।  केवल एक दूसरे को खुशी प्रदान करना आपका मक्सद होना चाहिए।

# कई बार जब आप बाहर से खूबसूरत दिखते हैं तो आपको अंदर से भी अच्छा महसूस होता है। जब आप सेक्सी दिखेंगे तभी तो आप सेक्सी महसूस करेंगे।

# पार्टनर के साथ घूमने निकल जाएं। जगह बदलेगी तो सेक्स का मूड भी बनेगा। कई बार एक ही स्थान पर सेक्स करने से वो उबाऊ होने लगता है।

Related Articles

Back to top button