भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण की ईट राइट चैलेंज प्रतियोगिता में इंदौर को मिला प्रथम सम्मान
World Food Day इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण की ईट राइट चैलेंज प्रतियोगिता में इंदौर को देश भर में प्रथम सम्मान मिला। आज दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मार्ग स्थित एफड़ीए भवन में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने इंदौर के अपर कलेक्टर अभय बेडेकर को यह सम्मान प्रदान किया। इस अवसर पर इंदौर के खाद्य सुरक्षा अधिकारी धर्मेंद्र सोनी औऱ अवशेष अग्रवाल भी मौजूद थे।
![naidunia](https://img.naidunia.com/naidunia/ndnimg/articleimage/eat%20right%20challenge%20indore%20top2%207-6-2022.jpg)
पिछले दिनों देश के 188 शहरों के बीच हुई इस प्रतियोगिता में इंदौर ने बाजी मारी और पांच बार स्वच्छता में आने के साथ-साथ ईट राइट चैलेंज में भी इंदौर पूरे देश में पहले स्थान पर रहा। कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा लगातार खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच, मिलावटखोरों पर की गई कार्रवाई और कारोबारियों को दी गई समझाइश के परिणाम स्वरूप खाद्यान्न की गुणवत्ता भी सुधरने लगी, जिसके चलते यह महत्वपूर्ण पुरस्कार आज इंदौर को हासिल हुआ।