खेल

मैनचेस्टर टेस्ट के बीच जसप्रीत बुमराह को लगी चोट, बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल ने दिया बड़ा अपडेट

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में इंग्लैंड के खिलाफ खेला जा रहा चौथा टेस्ट मैच भारत के लिए अच्छा नहीं जा रहा है। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भारतीय टीम के गेंदबाजों की हालत बुरी कर दी है। टीम इंडिया की बल्लेबाजी भी कुछ खास नहीं रही है। ऐसे में टीम के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी चोटिल हो गए। तीसरे दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने बाद गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने बुमराह की चोट को लेकर जानकारी दी है।

भारतीय टीम पहली पारी में 358 रनों पर ही ढेर हो गई थी। इंग्लैंड ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक अपने सात विकेट खो दिए हैं और 544 रन बना लिए हैं। उसके पास 186 रनों की बढ़त है। टीम इंडिया के गेंदबाज ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके हैं और ये भारत के लिए चिंता की बात है।

बुमराह को लगी चोट
इस बीच बुमराह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह सीढ़ियों पर लंगड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं। तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने बुमराह की चोट को लेकर जानकारी दी। मोर्केल ने कहा, “दुर्भाग्यवश जब हमने दूसरी नई गेंद ली तो बुमराह का पैर सीढ़ियों से उतरते वक्त मुड़ गया था। सिराज को भी फुटहोल के कारण पैर में हल्की चोट आई, लेकिन अब दोनों ठीक हैं।”

मोर्केल ने तीसरे दिन अपने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, “आज हमने गेंद से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया। कल हमारे लिए मुश्किल दिन था। हमने अपनी लाइन मिस की जिसके चलते हम बैकफुट पर आ गए। लेकिन मुझे लगता है कि आज सुबह खिलाड़ियों ने जिस तरह से रिस्पांस किया, खासकर सिराज और बुमराह ने जो गेंदबाजी की वो शानदार था। हमने मौका बनाने के लिए अपना सौ फीसदी दिया। विकेट को देखकर लग रहा था कि ये शुरुआती दो दिन बेहतर खेली।”

करनी होगी और मेहनत
मोर्केल ने साथ ही अपनी टीम के गेंदबाजों से अपील करते हुए कहा कि अब आगे के मैच में उन्हें और ज्यादा मेहनत करनी होगी। साउथ अफ्रीका के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, “ये ऐसी चीज है जिसके बारे में हम सोच रहे हैं। इस पिच पर जो थोड़ी फ्लैट होती जा रही है आपको थोड़ी और ऊर्जा लगानी होगी। मुझे लगता है कि हमारी गेंदबाजी यूनिट में ये एक खासियत है कि हम विकेट से अतिरिक्त मदद लेते हैं।”

Related Articles

Back to top button