उत्तरप्रदेशराज्य

यूपी: गूगल, लैंड रोवर समेत 400 कंपनियां करेंगी 1300 IITians का चयन

आईआईटी बीएचयू में कैंपस प्लेसमेंट को लेकर छात्रों में उत्साह का माहाैल है। हर कोई अपने-अपने स्तर से तैयारी कर रहा है। नाैकरी देने के लिए 400 नामचीन कंपनियां आएंगी। विदेशी कंपनियों की टाइमिंग के अनुसार, पूरी रात इंटरव्यू की प्रक्रिया चलती है।

आईआईटी बीएचयू में शनिवार 30 नवंबर से कैंपस प्लेसमेंट शुरू होगा। गूगल और लैंड रोवर समेत 400 कंपनियों की ओर से 1300 छात्र-छात्राओं (आईआईटीयंस) का चयन किया जाएगा। प्लेसमेंट का पूरा सिस्टम ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल से सतीश धवन हॉस्टल में शिफ्ट कर दिया गया है।

सतीश धवन हॉस्टल में चलने वाली प्रक्रिया के लिए 80 छात्रों की अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। जो कि पूरे 9 दिन और 9 रात तक 1300 स्टूडेंट्स की प्लेसमेंट प्रक्रिया को ऑनलाइन और ऑफलाइन करवाएंगे। हर छात्र को टेस्ट और इंटरव्यू देना होगा। हर बार की तरह इस बार भी वन स्टूडेंट वन जॉब की पॉलिसी पर प्लेसमेंट किया जाएगा।

यानी कि यदि छात्र किसी एक कंपनी में सेलेक्ट होता है और उसने ऑफर स्वीकार कर लिया तो फिर दूसरी कंपनी में जॉब के लिए इंटरव्यू नहीं दे सकता। इससे ये होगा कि ज्यादा से ज्यादा बच्चे प्लेसमेंट में ऑफर पा सकेंगे।

आईआईटी बीएचयू ट्रेनिंग पॉलिसी के अनुसार, कंपनियों को वेटिंग लिस्ट भी जारी करनी होगी। जिससे किसी ने ऑफर छोड़ दिया तो सूची में शामिल अगले छात्र का सलेक्शन हो जाए।

ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के प्रमुख प्रो. सुशांत श्रीवास्तव ने बताया कि प्लेसमेंट 8 दिसंबर तक चलेगा। वन स्टूडेंट और वन जॉब की पॉलिसी इस बार भी लागू है। विदेशी कंपनियों की टाइमिंग के अनुसार, पूरी रात इंटरव्यू की प्रक्रिया चलती है।

शिक्षण, शोध के साथ सामुदायिक सेवा के लिए भी करें काम
बीएचयू में कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने विश्वविद्यालय में नवनियुक्त संकाय सदस्यों के साथ संवाद किया। कहा कि शिक्षण और शोध के साथ-साथ सामुदायिक सेवा के लिए भी काम करना होगा। शिक्षकों से समस्याएं जानने के साथ ही हर संभव सुविधाएं मुहैया कराने की बात कही।

मालवीय मूल्य अनुशीलन केंद्र में कुलपति ने कहा कि नवनियुक्त संकाय सदस्यों से काफी अपेक्षाएं हैं। शिक्षकों को उन पर खरा उतरने का प्रयास करना चाहिए। शिक्षक आपसी संवाद व निरंतर संपर्क के माध्यम से न सिर्फ एक दूसरे की प्रगति में सहयोग करें बल्कि एक समुदाय की भावना विकसित कर पारस्परिक प्रगति का मार्ग प्रशस्त करें। सभी संकायों में एक वरिष्ठ आचार्य को नए शिक्षकों के मार्गदर्शन व मेंटरिंग की विशेष अपील की।

कहा कि कोशिश है कि संकाय सदस्यों को प्रशासनिक कार्यों के लिए इधर-उधर चक्कर न काटना पड़े। कुलपति ने संकाय सदस्यों से कार्यों में आने वाली चुनौतियों की जानकारी भी ली। शिक्षकों से सुझाव भी मांगे।

बीएचयू : परीक्षा फॉर्म भरने का सिर्फ 2 दिन मौका
बीएचयू में प्रथम सेमेस्टर के स्नातक और परास्नातक (जहां नई शिक्षा नीति लागू नहीं है) के सभी नियमित और पूर्व छात्र-छात्राओं के पास परीक्षा फॉर्म भरने का केवल दो दिन का मौका है। सेमेस्टर परीक्षा 2024-25 के लिए विद्यार्थी 30 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकेंगे।

तिथि पिछले दिनों 16 नवंबर से बढ़ाकर 30 नवंबर कर दी गई थी। परीक्षा नियंता कार्यालय की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। संबंधित संकाय प्रमुख, विभागाध्यक्ष, प्रधानाचार्यों से अपने-अपने विभाग में परीक्षार्थियों की ओर से चयनित विषयों की जांच करने को कहा गया है।

ऑनलाइन प्रिंटेड नॉमिनल रोल को संकाय प्रमुख/ विभागाध्यक्ष/ प्रधानाचार्य की ओर से सत्यापित करने के बाद दो दिसंबर तक परीक्षा नियंता कार्यालय में जमा करना होगा। परीक्षा नियंता प्रो. एनके मिश्रा ने बताया कि प्रथम सेमेस्टर के स्नातक, स्नातकोत्तर के पूर्व छात्र-छात्राओं को भी ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरना होगा।

Related Articles

Back to top button