खेल

राशिद खान ने टी 20 क्रिकेट में बना डाला वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

अफगानिस्‍तान के कप्‍तान राशिद खान ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बना दिया है। राशिद खान ने यूएई की बखिया उधेड़ते हुए 4 ओवर के अपने कोटे में तीन‍ विकेट झटके और न्‍यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी को पीछे छोड़ दिया है। राशिद खान के दमदार प्रदर्शन की बदौलत अफगानिस्‍तान ने यूएई को 38 रन से मात दी। राशिद के अलावा शराफुद्दीन अशरफ ने भी तीन विकेट चटकाए।

राशिद खान ने यूएई के खिलाफ तीन विकेट लिए

राशिद T20I क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

राशिद खान ने न्‍यूजीलैंड के टिम साउथी को पीछे छोड़ा

अफगानिस्‍तान के कप्‍तान राशिद खान ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बना दिया है। राशिद खान ने सोमवार को यूएई के खिलाफ तीन विकेट लेकर इतिहास रचा।

राशिद खान टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्‍होंने टिम साउथी को पीछे छोड़ा। खान ने अपने 98वें टी20 इंटरनेशनल मैच में 165 विकेट लेकर साउथी को पीछे छोड़ा।

T20I में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
165 – राशिद खान (अफगानिस्‍तान)
164 – टिम साउथी (न्‍यूजीलैंड)
150 – ईश सोढ़ी (न्‍यूजीलैंड)
149 – शाकिब अल हसन (बांग्‍लादेश)
142 – मुस्‍ताफिजुर रहमान (बांग्‍लादेश)

राशिद खान की घातक गेंदबाजी

बता दें कि राशिद खान ने यूएई के खिलाफ 4 ओवर के अपने कोटे में केवल 21 रन देकर तीन विकेट झटके। खान के तबाही मचाने का सिलसिला पारी के 9वें ओवर में शुरू हुआ जब उन्‍होंने एथन डीसूजा को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया।

अपने अगले ही ओवर में राशिद ने आसिफ खान को क्‍लीन बोल्‍ड किया। इसके बाद पारी के 15वें ओवर में अफगानी लेग स्पिनर ने ध्रुव पाराशर को स्‍थानापन्‍न मोहम्‍मद इशाक के हाथों कैच आउट कराकर वर्ल्‍ड रिकॉर्ड स्‍थापित किया।

शराफुद्दीन का मिला साथ

राशिद खान को बाएं हाथ के स्पिनर शराफुद्दीन अशरफ का बखूबी साथ मिला, जिन्‍होंने यूएई के खिलाफ 4 ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट झटके। शराफु्द्दीन ने यूएई के कप्‍तान मोहम्‍मद वसीम (67) और सागिर खान व हैदर अली को अपना शिकार बनाया।

Related Articles

Back to top button