Uncategorized

लिपलॉक करने से पहले जरूर जान लें ये बातें, नहीं तो खो देंगे पार्टनर

KISS प्यार की पहली सीढ़ी होती है। यहां से रोमांस भरे प्यार की शुरूआत होती है। लेकिन किस करने में कई बातों का ध्यान रखना जरुरी है वरना बात बिगड़ सकती है। अगर सामने वाले को अपना बनाना है और उन्हे आप किस करने वाले हैं तो इन बातों का ख्याल जरूर रखें, वर्ना पहले ही दिन ब्रेकअप हो सकता है। 

कभी न करें ये गलतियां

# अपनी गर्लफ्रेंड या पार्टनर के करीब जाने से पहले केवल दातों को ब्रश करना ही काफी नहीं, एक माउथ फ्रेश्नर भी जरूरी है।

# बाजार में मौजूद डियोड्रेंड खास रिसर्च करके बनाए जाते हैं। इनसे मदहोश ना भी तो भी कम से कम आपके पास रहना चाहे। इसलिए अच्छा सा परफ्यूम स्प्रे करके ही उनके पास जाएं।

# इस बात का ख्याल जरूर रखें कि जब भी आप रोमांटिक डेट पर जाएं होठों को अच्छे ले मॉइसचुराइज जरूर कर लें।

# कोई भी कदम उठाने से पहले सामने वाले की बॉडी लैंग्वेज को जरूर समझने की कोशिश करें। उसके साथ जबरदस्ती ना करें। 

# अपने संस्‍कारों और आसपास के माहौल की नजाकत को समझ कर सरेआम साथी को चूमने से परहेज ही करें। 

Related Articles

Back to top button