लेबनान में दाखिल हुई इजरायली सेना, हिजबुल्लाह के ठिकानों के खिलाफ ग्राउंड ऑपरेशन शुरू
इजरायल ने हिजबुल्लाह के खिलाफ छोटे स्तर पर जमीनी सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी है। बेरूत के दक्षिणी उपनगर में इजरायल ने सैन्य कार्रवाई की। वहीं, हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने मंगलवार को लेबनानी सीमा के पास इजरायली सैनिकों को निशाना बनाया है।
लेबनान में इजरायली सेना ने दागे तोप
इससे पहले अमेरिकी विदेश विभाग ने पहले कहा था कि इजरायल लेबनान के अंदर हिजबुल्लाह को निशाना बनाकर सीमित अभियान चला रहा है। संवेदनशील मामलों पर चर्चा करने के लिए नाम न बताने का अनुरोध करते हुए अधिकारी ने कहा, “इजरायली सैनिक सोमवार को उन क्षेत्रों से तोपें दाग रहे हैं, जिन्हें सैन्य क्षेत्र घोषित किया गया था।
लेबनान की सेना को भी हटना पड़ा पीछे
एक लेबनानी सैन्य अधिकारी ने सोमवार को समचार एजेंसी एएफपी को बताया कि घुसपैठ की आशंका के कारण लेबनान की सेना को भी अपनी दक्षिणी सीमा से अपने सैनिकों को हटाना पड़ा। अधिकारी ने संवेदनशील मामलों पर चर्चा करने के लिए नाम न बताने का अनुरोध करते हुए कहा कि लेबनानी सेना दक्षिणी सीमा से अपनी सेनाओं को पुनः तैनात और संगठित कर रही है।”
पीछे हटने को तैयार नहीं हिजबुल्लाह
हिजबुल्लाह ने कहा है कि वह मुकाबले के लिए तैयार है, 2006 के युद्ध की तरह इजरायल को एक बार फिर मुंह की खानी होगी। हिजबुल्ला के उप प्रमुख नईम कासिम ने कहा है कि कई नेताओं को खोने के बावजूद हमारा हौसला कम नहीं हुआ है। इजरायल में 150 किलोमीटर भीतर तक हमारे रॉकेट और मिसाइल हमले हो रहे हैं, जमीनी लड़ाई में भी हम मुकाबले को तैयार हैं।