राज्यहरियाणा

शराब ठेके से 25 हजार की लूट

पुलिस को दी शिकायत में गांव जमालपुर शेखा निवासी मुंशी राम ने बताया कि मोटरसाइकिल पर दो लड़के आए और बाइक से उतरकर ठेके में घुस गए। उन्होंने गोली मारने की धमकी दी और गल्ले से नकदी निकाल ली।

टोहाना के गांव हिम्मतपुरा में शराब ठेके में घुसकर मोटरसाइकिल सवार दो लड़कों ने 25 हजार रुपये की नकदी लूट ली। सूचना पाकर पंहुची शहर पुलिस की टीम ने पीड़ित के बयान पर आरोपियों के खिलाफ लूट की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

पुलिस को दी शिकायत में गांव जमालपुर शेखा निवासी मुंशी राम ने बताया कि वह गांव हिम्मतपुरा स्थित सब ठेका शराब देसी व अंग्रेजी में सेल्समैन के तौर पर कार्य करता है। उसने बताया कि गुरुवार दोपहर करीबन ढाई बजे मोटरसाइकिल पर दो लड़के आए और बाइक से उतरकर ठेके में घुस गए। एक लड़के ने गोली मारने की धमकी दी और दूसरे लड़के ने गत्ते के गल्ले से 25 हजार रुपये निकाल लिए। उसने बताया कि आरोपी बाइक पर सवार होकर भाग गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 392, 34 आईपीसी व आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button