जीवनशैली

सिरदर्द और थकान को न करें नज़रंदाज़, नहीं तो हो सकती है यह गंभीर बीमारी

हम सभी के शरीर के लिए सोडियम बेहद जरूरी होता है। जी हाँ और अगर खून में अचानक सोडियम की कमी हो जाए तो ये हाइपोनेट्रेमिया कहलाता है। वैसे तो सोडियम नमक से मिलता है हालाँकि ऐसा कम ही देखा जाता है कि बॉडी में सोडियम की कमी हो। जी दरअसल अक्सर सोडियम बढ़ने के मामले सामने आते हैं, हालांकि सोडियम कम होने पर शरीर में कई तरह के लक्षण नजर आने लगते हैं। जी दरअसल कई बार किसी बीमारी के चलते या फिर खानपान की आदतों की वजह से सोडियम की कमी हो सकती है। हालाँकि रक्त में सोडियम की मात्रा कम होने पर हल्के लक्षणों से लेकर गंभीर लक्षण तक नजर आ सकते हैं।

हाइपोनेट्रेमिया के लक्षण-
– सिरदर्द

– थकान

– चिड़चिड़ापन

– बैलेंस खोना

– भूख की कमी

– एकाग्रता में कमी

– उल्टी, जी मिचलाना

– ऐंठन होना

– ज्यादा और अचानक पसीना आना

– बेहोश होना

– कोमा


हाइपोनेट्रेमिया से जुड़ी ज़रूरी बातें-

– हाइपोनेट्रेमिया की वजह से थायराइड ग्लैंड का फंक्शन प्रभावित हो सकता है। थायराइड ग्रंथि हमारे मेटाबोलिज्म, हार्ट रेट, डाइजेशन और शरीर के अन्य फंक्शंस को रेग्यूलेट करने के लिए हार्मोन्स प्रोड्यूस करती हैं।

– हमारे शरीर में एड्रेनल ग्लैंड एलडोस्टेरोन हार्मोन का निर्माण करती है जो कि शरीर में सोडियम और पोटैशियम को बैलेंस रखने का काम करती है।

– सीवियर डायरिया हो गया है तो भी शरीर में फ्लूड की कमी हो जाती है और इस वजह से भी बॉडी का सोडियम कम हो सकता है।

Related Articles

Back to top button