राज्यहरियाणा

अंबाला की पांच महिला बॉक्सर ने हासिल किए पदक

चरखी दादरी में हुई एसजीएफआई स्कूल स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अंबाला की पांच महिला बॉक्सर ने पदक हासिल किए। इन खिलाड़ियों में अंबाला कैंट वार हीरोज स्टेडियम में चल रहे सेंटर से भावना ने रजत, सांची ने कांस्य पदक हासिल किया। एसडी कॉलेज के मैदान में चल रही खेल नर्सरी से सियांशी ने कांस्य व सिटी के महाराज अग्रसेन पब्लिक स्कूल की छात्र तमन्ना ने कांस्य व नवनीत कौर ने रजत पदक हासिल किया। यह प्रतियोगिता 8 से 10 अगस्त तक चरखी दादरी में हुई थी। वार हीरोज स्टेडियम के बॉक्सिंग कोच संजय ने बताया कि सांची व भावना तोपखाना परेड के सीबी हाई स्कूल की छात्रा है और पिछले तीन-तीन साल से प्रशिक्षण ले रही है।

भावना का स्कूल स्टेट में पहला पदक है। भावना के पिता कारपेंटर का काम करते हैं। सांची के पिता मजदूरी करते हैं और वह 2023 में भी स्कूल स्टेट गेम्स में कांस्य पदक हासिल कर चुकी है। कोच नीरज ने बताया कि सियांशी अंबाला कैंट के फारुखा खालसा स्कूल की छात्रा है। पिछले तीन से प्रशिक्षण ले रही है। इस उपलब्धि पर अंबाला के खेल अधिकारी राजबीर सिंह ने सभी कोच व खिलाड़ियों को बधाई दी। साथ ही भविष्य में भी बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

Related Articles

Back to top button