राज्यहरियाणा

अंबाला: जनता स्वीट्स पर नकाबपोश बदमाशों ने बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां

पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। जबकि दुकानदार का कहना है कि उनके पर किसी तरह की कोई फिरौती मांगने या फिर किसी तरह की कोई धमकी नहीं मिली है।

अंबाला छावनी के इंदिरा चौक स्थित जनता स्वीट्स की दुकान पर रविवार देर रात 9 बजकर 27 मिनट पर दो नकाबपोश बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। बाइक सवार दो बदमाश बस स्टैंड की तरफ से आए थे और कुछ सेकेंड खड़े होने के बाद गोलियां बरसाकर महेश नगर की तरफ फरार हो गए।

गनीमत यह रही कि गोलियां दुकान के टफ ग्लास पर लगी। गोलियां की आवाज सुनकर दुकानदार सहित कर्मचारी व आसपास के लोग सहम गए। सूचना पाकर भारी पुलिस बल सहित डीएसपी अंबाला कैंट रजत गुलिया अपनी टीम संग पहुंचे। यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। जबकि दुकानदार का कहना है कि उनके पर किसी तरह की कोई फिरौती मांगने या फिर किसी तरह की कोई धमकी नहीं मिली है।

दरअस यह अंबाला कैंट का मुख्य चौक है और दुकान पर भी लोगों की भीड़ लगी रहती है। वारदात के समय कोई ग्राहक दुकान पर नहीं था।

दुकान के बाहर से मिले पांच खोल

दुकानदार विरेंद्र का कहना है कि बाइक पर दो नकाबपोश युवक आए थे। पांच खोल बाहर मिले थे जो पुलिस को दे दिए गए है। यह गोलियां टफ ग्लास में लगी थी। कोई घायल नहीं हुआ है।

मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी को भी कब्जे में ले लिया गया है रजत गुलिया, डीएसपी अंबाला कैंट

Related Articles

Back to top button