अध्यात्म

अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्ति के लिए करें ये काम

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अक्षय तृतीया पर किए गए शुभ कार्यों का पुण्य कभी कम नहीं होता। साथ ही अक्षय तृतीया को एक अबूझ मुहूर्त माना गया है, क्योंकि इस तिथि पर कोई भी शुभ कार्य करने के लिए मुहूर्त देखने को जरूरत नहीं पड़ती। ऐसे में अगर आप इस दिन पर ये कुछ खास काम करते हैं, तो इससे आपको धन की देवी की विशेष कृपा मिल सकती है।

जरूर करें ये काम
अक्षय तृतीया के दिन विधिवत रूप से मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करें। पूजा में घी का दीपक जलाएं और मां लक्ष्मी के चरणों में कमल का फूल अर्पित करें। इसी के साथ आप अक्षय तृतीया के दिन लक्ष्मी जी को खीर का भोग भी जरूर लगाएं।

इस दिन पर आप मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्ति के लिए लक्ष्मी जी के मंत्रों का जप जरूर करें। इसी के साथ आप लक्ष्मी चालीसा, कनकधारा स्तोत्र या फिर श्रीसूक्त का पाठ करके भी लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं। ऐसा करने से साधक को आर्थिक परेशानियों से मुक्ति मिल सकती है।

करें इन चीजों का दान
अक्षय तृतीया के दिन दान करने का काफी महत्व माना गया है। ऐसे में आप इस दिन पर पुण्य फलों की प्रात्ति के लिए गरीबों और जरूरतमंद लोगों घी, गेहूं, गुड़, चना, दही आदि का दान कर सकते हैं। इसी के साथ आप अक्षय तृतीय के शुभ अवसर पर गरीबों को भोजन भी करवा सकते हैं, जिससे आपके ऊपर देवी-देवताओं की कृपा बनी रहती है।

लक्ष्मी जी के मंत्र –
ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्मी नमः।।
ॐ ह्रीं श्रीं क्रीं श्रीं कुबेराय अष्ट-लक्ष्मी मम गृहे धनं पुरय पुरय नमः॥
ॐ महालक्ष्म्यै विद्महे विष्णुप्रियायै धीमहि। तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात् ||
ऐं ह्रीं श्रीं अष्टलक्ष्मीयै ह्रीं सिद्धये मम गृहे आगच्छागच्छ नम: स्वाहा

Related Articles

Back to top button