अक्षय तृतीया से एक दिन पहले सोने के रेट में आई बड़ी गिरावट,जानिए क्या है आज का रेट
कल 3 मई को अक्षय तृतीया (Akshaya Tririya 2022) है। इस दिन भारतीय सोने-चांदी की खरीदारी को शुभ मानते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। भारतीय सर्राफा मार्केट में आज सोमवार 2 मई को सोने और चांदी दोनों के रेट (Gold silver price on akshaya tritiya) में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।
इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा सोमवार को जारी हाजिर रेट के मुताबिक, 24 कैरेट शुद्ध सोना आज 649 रुपये सस्ता (Gold price) होकर 51406 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। वहीं, चांदी (silver price today) 1954 रुपये गिरकर आज 62820 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है। बता दें 24 कैरेट सोना 99.99 फीसद शुद्ध होता है और इसमें कोई दूसरी धातु नहीं पाई जाती है। इसका रंग चमकदार पीला होता है। 24 कैरेट का सोना 22 या 18 कैरेट सोने से बहुत अधिक महंगा होता है।
22 कैरेट से 18 कैरेट सोने के दाम
इसी तरह, 995 यानी 22 कैरेट सोने के दाम में 647 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। 22 कैरेट सोने का रेट अभी 51200 रुपये प्रति दस ग्राम पर है। वहीं, 916 कैरेट सोने के दाम में आज 594 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखी गई है। यह अभी 47088 रुपये प्रति ग्राम पर बिक रहा है।
750 कैरेट का सोना आज 486 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरकर 38555 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। वहीं, 585 कैरेट का सोना आज 30073 रुपये प्रति दस ग्राम के हिसाब से बिक रहा है। इसमें 379 रुपये की गिरावट आई है।
देशभर में लागू है IBJA का रेट
गौरतलब कि इंडियन बुल एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) छुट्टी के कारण शनिवार और रविवार को सोने-चांदी का रेट जारी नहीं करती है। IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।