जीवनशैली

अगर आप मई में शिरडी जानें की सोच रहे हैं तो जानें स्पेशल फ्लाइट पैकेज की डिटेल

IRCTC Delhi-Shirdi Flight Package: अगर आप शिरडी जाने का प्लान बनाना चाह रहे हैं, तो इसके लिए IRCTC के स्पेशल टूर पैकेज का फायदा उठा सकते हैं। आपको बता दें कि भारतीय रेलवे का टूरिज्म पार्टनर IRCTC लोगों को लिए कई तरह के टूर पैकेज लेकर आता रहता है। आप भी इन पैकेज का फायदा आसानी से उठा सकते हैं और बजट में यात्रा कर सकते हैं। इन पैकेज में यात्री के जाने-आने से लेकर ठहरने और खाने-पीने तक की व्यवस्था शामिल होती है।

शिरडी साईं मंदिर एक सुंदर मंदिर है, जो श्री साईं बाबा की समाधि पर बनाया गया था। शिरडी श्री साईं बाबा का प्रसिद्ध मंदिर भी है। इसकी स्थापना 19वीं शताब्दी में हुई थी जब बाबा जीवित थे।

गर्मी की छुट्टियां शुरू होने ही वाली हैं, इस बार अगर आप परिवार के साथ शिरडी जाने की ख्वाहिश रखते हैं तो आईआरसीटीसी का टूर पैकेज आपके काम आ सकता है। इस टूर प्लान का नाम है IRCTC Delhi Shirdi Flight Package (आईआरसीटीसी दिल्ली शिरडी फ्लाइट पैकेज)। खासतौर पर अगर आपके पास ज़्यादा छुट्टियां नहीं हैं, तो यह पैकेज आपके लिए फिट है। तो आइए इस पैकेज के बारे में जानते हैं:

IRCTC Delhi-Shirdi Flight Package का शेड्यूल:

  • यह पैकेज 14 मई 2022 के लिए शेड्यूल है।
  • इस पैकेज के अनुसार 14 मई को दिन में 12 बजे फ्लाइट दिल्ली से शिरडी पहुंचाएगी। फ्लाइट करीब दो घंटे की है।
  • इसके बाद यात्रियों को बेहतरीन होटल में ठहरने का मौका मिलेगा।
  • लंच के बाद शनि शिंगणापुर के दर्शन भी कर सकते हैं। इसके बाद शाम को वापस होटल आ सकते हैं।
  • सुबह श्रद्धालु शिरडी के दर्शन कर सकते हैं।
  • दर्शन करने के बाद लंच किया जाएगा और फिर दोपहर 02:25 की फ्लाइट से दिल्ली वापस आ जाएंगे।

IRCTC Delhi-Shirdi Flight Package की कीमत:

सिंगल यात्री: 16,970 रुपए

दो यात्री (प्रति व्यक्ति): 15,960 रुपए

तीन यात्री (प्रति व्यक्ति): 15,760 रुपए

IRCTC Delhi-Shirdi Flight Package की खास बातें:

  • इस पैकेज में आपको दिल्ली से शिरडी और फिर शिरडी से वापस दिल्ली फ्लाइट से आने की सुविधा दी जा रही है।
  • पैकेज के अनुसार शिरडी में आपको पिक अप और ड्रॉप की सुविधा भी मिलेगी।
  • इसमें सभी यात्रियों को सुबह का नाश्ता, लंच और डिनर तीनों मिलेंगे।
  • फ्लाइट से उतरने के बाद AC गाड़ी से होटल पहुंचाया जाएगा।

आईआरसीटीसी दिल्ली शिरडी फ्लाइट पैकेज की बुकिंग और पैकेज के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button