कृष्ण जन्माष्टमी के दिन व्रत रखने का विधान है। इस दौरान कृष्ण भक्तों द्वारा दही हांडी उत्सव मनाया गया। इसके लिए पिछले कई दिनों से गोविंदा पथक तैयारियों में जुटे रहे हैं। इस बार मानव श्रृंखला की ऊंचाई पर रोक नहीं है, इसलिए गोविंदा पथकों में दही-हंडी उत्सव मनाने को लेकर खूब उत्साह है।
शहर के सेंदडा रोड स्थित शिव मंदिर के बाहर मुख्य मार्ग के दोनों तरफ सोमवार को दो दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेले का शुभारंभ हुआ। मंदिर महंत द्वारकागिरी ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मेला परिसर में आकर्षक झूले लगाए गए। इसी तरह शहर के अनैक मंदिरों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। दो दिवसीय मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेने के लिए दूर दराज से आते है।