
अजमेर शहर के महत्वपूर्ण यातायात मार्ग रामसेतु एलिवेटेड रोड को लेकर दायर जनहित याचिका पर आज शुक्रवार को न्यायालय में पुनः सुनवाई होगी। फिलहाल कोर्ट के आदेश पर इस एलिवेटेड रोड पर ट्रैफिक संचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है, जिससे शहर की यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो गई है। यह एलिवेटेड रोड अजमेर शहर के प्रमुख ट्रैफिक जंक्शनों को जोड़ता है। इसके बंद होने से रोजाना हजारों वाहन चालकों और आम नागरिकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
दरअसल, याचिकाकर्ता ने कोर्ट से अपील की है कि रोड की गुणवत्ता, निर्माण में तकनीकी खामियों और नागरिकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर आशंकाएं हैं, इसलिए जब तक स्वतंत्र तकनीकी जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक इसे बंद रखा जाए। कोर्ट ने ऐहतियातन फिलहाल रोड को बंद रखने का आदेश दिया हुआ है।
इसके चलते शहर के वैकल्पिक मार्गों पर ट्रैफिक का अत्यधिक दबाव बढ़ गया है। जयपुर रोड, लोको रोड, केसरगंज, वैशाली नगर जैसे इलाकों में दिनभर भारी जाम की स्थिति बनी रहती है। खासतौर से कार्यालय समय में वाहनों की लंबी कतारें लग रही हैं, जिससे लोगों को गंतव्य तक पहुंचने में घंटों लग रहे हैं।
नगर निगम और ट्रैफिक विभाग ने वैकल्पिक व्यवस्था करने की कोशिश की है, लेकिन फिलहाल हालात काबू में नहीं आ पा रहे हैं। शहरवासियों ने प्रशासन से जल्द समाधान निकालने की मांग की है। वहीं व्यापारियों और स्कूल संचालकों ने भी चिंता जाहिर करते हुए कोर्ट से जल्द निर्णय की अपेक्षा जताई है।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, रामसेतु एलिवेटेड रोड की निर्माण एजेंसी से तकनीकी रिपोर्ट मांगी गई है और अधिकारियों को संरचनात्मक सुरक्षा का परीक्षण शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। यदि कोर्ट की ओर से आज रोड को खोलने की अनुमति नहीं दी जाती, तो प्रशासन उच्च न्यायालय में अपील करने की तैयारी में है।
फिलहाल आम जनता को ट्रैफिक जाम से राहत मिलने की कोई तत्काल संभावना नजर नहीं आ रही है। ऐसे में शहरवासियों की निगाहें शुक्रवार को होने वाली सुनवाई पर टिकी हैं, जिससे तय होगा कि उन्हें राहत मिलेगी या अभी और इंतजार करना पड़ेगा।