मनोरंजन

अजय देवगन का इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर कब्जा, 6 दिनों में भरा डाला कमाई का खजाना

अजय देवगन और रितेश देशमुख की रेड 2 ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। 1 मई 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म ने 6 दिनों में वर्ल्डवाइड 108.65 करोड़ रुपये की कमाई कर 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है।

शानदार कहानी और दमदार एक्टिंग के साथ रेड 2 ने साउथ की फिल्मों को पछाड़कर नंबर 1 का ताज हासिल किया है। अजय का इनकम टैक्स ऑफिसर अवतार दर्शकों के लिए बॉलीवुड की सुपरहिट सौगात बन गया है। आइए जानें इस फिल्म की कमाई और कहानी का जादू।

6 दिन में बॉक्स ऑफिस पर धमाल

लंबे समय से बॉलीवुड को साउथ फिल्मों की लोकप्रियता ने पीछे धकेल रखा था, लेकिन रेड 2 ने हिंदी सिनेमा को नई जान दी। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 6 दिनों में दुनियाभर से 108.65 करोड़ रुपये बटोरे हैं। पहले दिन 22.5 करोड़ की ओपनिंग के बाद छठे दिन 6 करोड़ की कमाई ने वर्किंग डे पर भी दर्शकों का जोश दिखाया। 

यह प्रदर्शन साबित करता है कि मजबूत कहानी और शानदार अभिनय बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर सकता है। अगर यह रफ्तार रही, तो दूसरा वीकेंड तक फिल्म और बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

साउथ फिल्मों को दी मात
रेड 2 ने नानी की हिट 3 और सूर्या की रेट्रो जैसी साउथ फिल्मों को कड़ी टक्कर दी और बॉक्स ऑफिस पर बाजी मार ली। फिल्म की इंटरनेशनल अपील ने विदेशी दर्शकों को भी सिनेमाघरों तक खींचा। सैकनिल्क के अनुसार, भारत में फिल्म ने 67.5 करोड़ का नेट कलेक्शन किया, जबकि विदेशों में 41.15 करोड़ की कमाई हुई। यह बॉलीवुड के लिए गर्व का पल है। अब देखना है आने वाले दिनों में मूवी क्या नया रिकॉर्ड अपने नाम करती है।

क्या है रेड 2 की कहानी?
रेड 2 में अजय देवगन एक ईमानदार इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक के किरदार में हैं, जो भ्रष्ट नेता दादा भाई (रितेश देशमुख) के काले कारनामों का पर्दाफाश करने के लिए 75वीं छापेमारी करता है। कहानी में सस्पेंस, ड्रामा, और अमय की चुनौतियां दर्शकों को बांधे रखती हैं। वाणी कपूर, सौरभ शुक्ला, और सुप्रिया पाठक जैसे कलाकारों ने भी शानदार साथ दिया। यह फिल्म भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई का रोमांचक चित्रण है।

Related Articles

Back to top button