पंजाबराज्य

अत्याधुनिक हथियारों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर को मिली सफलता

काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर ने घरिंडा, अमृतसर के पास नूरपुर पधरी से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पाकिस्तान से तस्करी करके लाए गए हथियारों की खेप को सौंपने के लिए किसी अन्य ऑपरेटिव का इंतजार कर रहे थे।

स्टेट स्पेशल ऑपरेशल सेल अमृतसर में शस्त्र अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपियों से 8 अत्याधुनिक हथियार मिले हैं। इनमें 4 ऑस्ट्रिया में निर्मित ग्लॉक पिस्तौल, दो तुर्किये 9 मिमी पिस्तौल, दो एक्स-शॉट जिगाना .30 बोर पिस्तौल के साथ-साथ 10 राउंड शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button